चेन्नई, 16 अक्टूबर . मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन की नई फिल्म ‘खलीफा’ से उनका फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. इस एक्शन-थ्रिलर में वह आमिर अली नाम के एक कुख्यात गोल्ड स्मगलर का किरदार निभाते नजर आएंगे.
पृथ्वीराज सुकुमारन के जन्मदिन के अवसर पर इस फिल्म का टीजर भी मेकर्स ने social media पर जारी किया. इस फिल्म को वैसाख डायरेक्ट कर रहे हैं.
Actor पृथ्वीराज ने भी इसका एक पोस्टर अपनी एक्स टाइमलाइन पर शेयर किया. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, “पीढ़ियों से चली आ रही एक दुश्मनी का होगा अंत. ‘खलीफा – द रूलर’ अगले ओणम पर होगी रिलीज, आमिर अली अपना बदला लेगा.”
इसका टीजर भी यूट्यूब पर जारी किया गया है. इसकी शुरुआत एक समाचार बुलेटिन की आवाज से होती है, जिसमें न्यूज एंकर कहता है, “Police और सीमा शुल्क अधिकारियों ने मध्य पूर्व से संचालित एक करोड़ों डॉलर के सोने की तस्करी के रैकेट का पर्दाफाश किया है. बताया गया है कि यह रैकेट लंदन, नेपाल और केरल के नेटवर्क के जरिए चलाया जा रहा है.”
फिर एक बूढ़ा व्यक्ति से पूछताछ करता एक कस्टम अधिकारी दिखाई देता है. वह उसे डराता है और उस पर नई-नई धाराओं सहित कड़ा अधिनियम लगाने की धमकी देता है. वह कहता है कि कोफेपोसा अधिनियम किसके लिए लगाया गया था.
फिर वह दक्षिण India के सबसे बड़े गोल्ड स्मगलर का नाम लेता है. इसके बाद पृथ्वीराज सुकुमारन उर्फ आमिर अली की एंट्री होती है. इसमें वह धमाकेदार एक्शन भी करते दिखाई दे रहे हैं. इसमें कुछ हैरतअंगेज स्टंट भी दिखाए गए हैं.
Actor पृथ्वीराज सुकुमारन ने फिल्म के यूके शेड्यूल में अपने हिस्से की शूटिंग इसी साल अगस्त में पूरी की थी.
‘खलीफा’ की शुरुआत 2022 में होनी थी, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते इसकी पहली शूटिंग 2025 में ही शुरू हो पाई. बताया जा रहा है कि इसकी शूटिंग यूके के बाद अब नेपाल में भी की जाएगी. ‘खलीफा’ अगले साल रिलीज होगी.
–
जेपी/एबीएम
You may also like
सलमान और कटरीना की फिल्म 'भारत': पहले दिन 42 करोड़ की कमाई, फिर भी सुपरहिट नहीं
अमित शाह का बड़ा दावा: बिहार चुनाव में एनडीए के सर्वश्रेष्ठ परिणाम होंगे
दीपावली : 'थामा' से 'ग्रेटर कलेश' तक, फेस्टिव सीजन में ओटीटी और थिएटर में शानदार मनोरंजन
यह अनोखा सवाल UPSC इंटरव्यू में पूछा गया कौन सा` पक्षी सिर्फ बरसात का पानी पीता है और कभी भी किसी और स्रोत से नहीं? जानिए इसका चौंकाने वाला जवाब
बड़ी खबर! IPL 2026 के लिए लखनऊ सुपर जाइंट्स के हेड कोच के रूप में जस्टिन लैंगर बरकरार