New Delhi, 29 जुलाई . केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने Tuesday को कहा कि देशभर में संचार साथी पोर्टल का इस्तेमाल 15.5 करोड़ नागरिकों द्वारा किया गया है. साथ ही कहा कि धोखाधड़ी रोकने के लिए सरकार की ओर से किए गए उपायों के कारण फर्जी कॉल्स की संख्या में 97 प्रतिशत की कमी आई है.
केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “पहले प्रतिदिन 1.35 करोड़ फर्जी कॉल्स प्राप्त आते हैं, लेकिन अब इन कॉल्स की संख्या कम होकर प्रतिदिन मात्र 3 लाख रह गई है.
सिंधिया ने बताया कि अधिकारियों ने धोखाधड़ी की गतिविधियों के संदेह में 5.1 लाख मोबाइल हैंडसेट ब्लॉक कर दिए हैं और 24.46 लाख व्हाट्सएप अकाउंट बंद कर दिए हैं. इसके अलावा, बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी वाले मैसेजिंग अभियानों को रोकने के लिए 20,000 बल्क एसएमएस भेजने वालों को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है.
उन्होंने आगे कहा कि व्यक्तिगत सीमा से अधिक उपयोग करने के कारण कुल 1.75 करोड़ फोन नंबर रद्द कर दिए गए हैं, जबकि एआई-पावर्ड एएसटीआर (टेलीकॉम सिम सब्सक्राइबर सत्यापन के लिए एआई और चेहरे की पहचान संचालित समाधान) प्रणाली का उपयोग करके अतिरिक्त 82 लाख मोबाइल कनेक्शन काट दिए गए हैं.
केंद्रीय मंत्री के मुताबिक, सीईआईआर (सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर) सुविधा ने 35 लाख से ज्यादा खोए या चोरी हुए मोबाइल उपकरणों को सुरक्षित किया है. इनमें से 21.35 लाख उपकरणों का पता लगा लिया गया है और 5.07 लाख उपकरणों को सफलतापूर्वक बरामद कर उनके मालिकों को लौटा दिया गया है.
संचार मंत्रालय की बैठक में शामिल हुई तेलंगाना साइबर सुरक्षा ब्यूरो में निदेशक शिखा गोयल ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा कि इस बैठक में संचार मंत्रालय द्वारा मोबाइल खोने या साइबर क्राइम इस्तेमाल होने पर खोजने के लिए मौजूद सुविधाओं के बार में बताया गया. तेलंगाना पुलिस ने 2023 में सीईआईआर को अपनाया था, जिससे नागरिकों के खोए मोबाइल को खोजने में मदद मिली. इससे हमने 28,000 मोबाइल फोन को रिकवर करके नागरिकों को वापस किए हैं.
–
एबीएस/
The post संचार साथी पोर्टल का 15.5 करोड़ नागरिकों ने किया इस्तेमाल, फर्जी कॉल की संख्या 97 प्रतिशत कम हुई : ज्योतिरादित्य सिंधिया appeared first on indias news.
You may also like
पंचकूला में जुआ और शराब के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
आज महागठबंधन की बड़ी बैठक, तेजस्वी के आवास पर जुटेंगे सहयोगी दल
Marlboro सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने दिया सरप्राइज! फर्स्ट टाइम Bonus Share देने की तैयारी, जानें कितना मिलेगा?
खुद का ही नुकसान कर रहे ट्रंप? स्टूडेंट्स के लिए OPT खत्म किया, तो अमेरिका को हो सकते हैं 3 बड़े घाटे
आज का कर्क राशिफल, 30 जुलाई 2025 : काम में सफलता पाएंगे लेकिन संयम रखना जरूर है