Mumbai , 29 अक्टूबर . कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने करण जौहर और मलाइका अरोड़ा का एक वीडियो शेयर करते हुए एक शिकायत की है. उनकी यह पोस्ट social media पर छाई हुई है.
दरअसल, हाल ही में social media पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फिल्ममेकर करण जौहर ने एक शख्स से कहा कि उनका अंदाज शशि थरूर जैसा लगता है और वह बोलते भी उनके जैसे ही हैं.
इस पर Bollywood Actress मलाइका अरोड़ा ने भी सहमति जताई. यह वीडियो social media पर वायरल है. इसे कई लोगों ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शेयर किया है.
वीडियो राजनेता शशि थरूर तक भी पहुंचा. उन्होंने इसे शेयर करते हुए मजाकिया अंदाज में लिखा, “करण जौहर और मलाइका अरोड़ा से कहना चाहूंगा कि दोनों को मुझसे मिले हुए तो बहुत समय हो गया है.”
यह वीडियो फैशन-बेस्ड रिएलिटी शो ‘पिच टू गेट रिच’ का है, जिसमें एक इन्वेस्टर करण जौहर और मलाइका के सामने अपने स्टार्टअप के लिए फंडिंग लेने पहुंचा था.
इससे पहले कांग्रेस नेता शशि थरूर ने आर्यन खान की वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ Bollywood’ की तारीफ की थी. इसको लेकर social media पर लोगों ने उन्हें ट्रोल किया था. कुछ लोगों ने उनके पोस्ट को पेड प्रमोशन तक कह दिया था. इस पर शशि थरूर ने कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा था कि वह ‘बिकाऊ नहीं’ हैं.
शशि थरूर ने सीरीज की स्क्रिप्ट, आर्यन के निर्देशन और चुटीले व्यंग्य की तारीफ करते हुए Actor शाहरुख खान को बधाई दी थी. इसके बाद कुछ लोग उन्हें ट्रोल करने लगे और कहने लगे कि शशि थरूर ने नया बिजनेस शुरू कर दिया है.
शशि थरूर ने इस पोस्ट पर तीखा पलटवार किया और लिखा, ”मैं बिकाऊ नहीं हूं, मेरे दोस्त. मेरे द्वारा व्यक्त की गई किसी भी राय के लिए कभी किसी ने नकद या वस्तु के रूप में कोई भुगतान नहीं किया है.”
उन्होंने यह भी बताया था कि फुर्सत के पल में उन्होंने यह सीरीज अपने मैनेजर के कहने पर देखी थी, जो एक सही निर्णय था.
–
जेपी/एबीएम
You may also like

थाईलैंड में महिला को मिली व्हेल मछली की उल्टी, रातोंरात बनी करोड़पति

गाजियाबाद में ऑनलाइन ठगी का मामला: दंपति ने खोए 3.68 लाख रुपये

महिला के साथ छेड़छाड़ पर सिपाही निलंबित, मुकदमा दर्ज

बिलासपुर :मस्तूरी गोलीकांड के मामले में 07 आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नाबालिग शामिल

दक्षिण अफ्रीका पहली बार महिला वनडे विश्व कप फाइनल में, इंग्लैंड को 125 रन से हराकर रचा इतिहास




