Patna, 1 अक्टूबर . बिहार के खगड़िया जिले की अलौली (सुरक्षित) विधानसभा सीट सूबे की सियासत में अपनी खास पहचान रखती है. साल 1962 में गठित यह निर्वाचन क्षेत्र हमेशा चर्चा का केंद्र रहा है. यह सीट न केवल जातीय समीकरणों की वजह से बल्कि अपने भौगोलिक और सामाजिक मुद्दों के कारण भी सुर्खियों में है.
अलौली विधानसभा सीट की चुनावी कहानी रोचक है. इस सीट पर कांग्रेस ने 1962, 1967, 1972 और 1980 में जीत हासिल की. लेकिन, समाजवादी विचारधारा के दलों ने यहां 11 बार कब्जा जमाया है. जनता दल, राष्ट्रीय जनता दल (राजद), जनता दल (यूनाइटेड) और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने दो-दो बार, जबकि संयुक्त Samajwadi Party, जनता पार्टी और लोकदल ने एक-एक बार जीत दर्ज की.
साल 2020 के विधानसभा चुनाव में राजद के रामवृक्ष सदा ने जेडीयू की साधना देवी को महज 2,773 वोटों से हराया था. वहीं, 2015 में महागठबंधन के दम पर राजद-जेडीयू गठजोड़ ने लोजपा के पशुपति पारस को पराजित किया था. 2020 में चिराग पासवान की अगुवाई में लोजपा के एनडीए से अलग होने से वोटों का बिखराव हुआ, जिसका फायदा राजद के उम्मीदवार को मिला था.
साल 2020 के विधानसभा चुनाव में यहां कुल 2,52,891 मतदाता थे, जो अब बढ़कर 2,67,640 हो गए हैं. इनमें अनुसूचित जाति (एससी) के मतदाताओं की हिस्सेदारी 25.39 प्रतिशत और मुस्लिम मतदाताओं की हिस्सेदारी 7.6 प्रतिशत है. क्षेत्र की जनसांख्यिकीय और जातीय संरचना इसे एक रोचक Political प्रयोगशाला बनाती है, जहां हर समुदाय का प्रभाव चुनावी परिणामों को आकार देता है.
इस विधानसभा क्षेत्र में सबसे बड़ी जातीय आबादी सदा (मुसहर) समुदाय की है, जिसकी संख्या लगभग 65,000 है. यह समुदाय अनुसूचित जाति के अंतर्गत आता है, जो जीत-हार तय करने में निर्णायक भूमिका निभाता है. इसके बाद यादव समुदाय की आबादी करीब 45,000 है, जो सामाजिक और Political रूप से प्रभावशाली मानी जाती है. मुस्लिम मतदाताओं की संख्या 15,000 है, जो 7.6 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ अल्पसंख्यक वोटों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.
अगर हम कोयरी और कुर्मी समाज की बात करें तो सामूहिक रूप से इनकी संख्या 35,000 है, जिनका अपना Political प्रभाव है. यह समाज संगठित और शिक्षित छवि के कारण Political दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण मानी जाती है. इसके साथ ही पासवान समुदाय की आबादी 10,000, राम समुदाय की 6,000, और मल्लाह समुदाय की आबादी 12,000 है. इसके अलावा, अगड़ी जातियों (सवर्ण) की संख्या 8,000 और अन्य समुदायों (अन्य पिछड़ा वर्ग, सामान्य आदि) की संख्या 70,000 है. ऐसे में जातियों का यह समीकरण अलौली को एक ऐसी विधानसभा सीट बनाता है, जहां कोई भी Political दल किसी एक समुदाय पर पूरी तरह निर्भर नहीं रह सकता.
अलौली की सियासी जमीन ने देश के दिग्गज दलित नेता रामविलास पासवान को 1969 में संयुक्त Samajwadi Party के टिकट पर पहली बार बिहार विधानसभा में जगह दी. उन्होंने कांग्रेस के कद्दावर नेता मिश्री सदा को हराकर सुर्खियां बटोरी थी.
अलौली एक सुदूर ग्रामीण क्षेत्र है, जो विकास की बुनियादी जरूरतों में पिछड़ा हुआ है. आजादी के सात दशक बाद भी यह इलाका बुनियादी सुविधाओं जैसे सड़क, बिजली और स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित है. यह क्षेत्र बाढ़ और कटाव की चपेट में रहता है, जिससे आधी से ज्यादा कृषि योग्य जमीन जलमग्न रहती है. वहीं, रोजगार के अभाव में पलायन एक गंभीर मुद्दा है, जिसके कारण युवा आबादी को बाहर जाना पड़ता है.
अलौली की सबसे बड़ी चुनौती है बुनियादी ढांचे का अभाव और प्राकृतिक आपदाओं का बार-बार आना. ऐसे में बाढ़ और कटाव से निपटने के लिए दीर्घकालिक योजनाओं की जरूरत है. इसके अलावा, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसरों को बढ़ाने की आवश्यकता है ताकि पलायन को रोका जा सके.
–
एकेएस/एबीएम
You may also like
शस्त्र पूजन कार्यक्रम हमारा पारंपरिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम : रोहन सक्सेना
भोपालः राष्ट्रीय उद्यान वन विहार में वन्यजीव सप्ताह में हुए विभिन्न कार्यक्रम
इंदौर स्वच्छता के साथ अन्य क्षेत्रों में भी तेजी से आगे बढ़े : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मप्रः मुख्यमंत्री ने इंदौर में गोबर से स्वदेशी दीये बनाये जाने के नवाचार की सराहना की
मप्रः मुख्यमंत्री ने मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन कर लांच किया इंदौर पुलिस का चेटबॉट