नई दिल्ली, 27 जुलाई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Sunday को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया. इस खास मौके पर दिल्ली सरकार में मंत्री आशीष सूद ने जनकपुरी में स्थानीय लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ इस कार्यक्रम को सुना. उन्होंने कहा कि 124वें ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री ने बहुत ही प्रेरणादायक बातें साझा कीं.
उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पीएम मोदी ने कार्यक्रम में त्योहारों के मौके पर देश में सौहार्द और एकता को बढ़ाने की बात कही, जो हर नागरिक के लिए प्रेरणा है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पुलिस फायर गेम्स का भी जिक्र किया, जिसमें दिल्ली के कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और कई पुरस्कार जीते.
उन्होंने कहा कि ऐसी छोटी-छोटी पहलों से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ता है. इन प्रयासों से खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है. यह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है, जो देश के युवाओं को प्रेरित करती है. ‘मन की बात’ कार्यक्रम को हर बूथ पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सुनते हैं.
बता दें कि 124वें ‘मन की बात’ एपिसोड में प्रधानमंत्री मोदी ने कई प्रमुख बातों का उल्लेख किया. उन्होंने भारत की उपलब्धियों के बारे में बात की. देश और समाज के विकास में लोगों के योगदान को भी सराहा.
कार्यक्रम की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी ने शुभांशु शुक्ला का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष से वापसी को लेकर देश में बहुत चर्चा हुई.
‘इंस्पायर मानक’ अभियान के बारे में पीएम मोदी ने देशवासियों को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह बच्चों के नवाचार को बढ़ावा देने का अभियान है. इसमें हर स्कूल से 5 बच्चे चुने जाते हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘खेलो भारत नीति 2025’ और स्वच्छता अभियान की भी बात की. उन्होंने कहा कि अमेरिका में हुए ‘विश्व पुलिस और अग्निशमन’ खेल में भारत ने इतिहास रचते हुए करीब 600 मेडल जीते. 71 देशों में भारत टॉप तीन देशों में पहुंचा. 2029 में यह खेल भारत में होंगे, जिसमें दुनियाभर से खिलाड़ी आएंगे.
–
एएसएच/एबीएम
The post ‘मन की बात’ से एकता और साहौर्द बनाने की मिली प्रेरणा : आशीष सूद appeared first on indias news.
You may also like
अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच हुआ व्यापक टैरिफ समझौता, व्यापार युद्ध टला
सीरिया में असद के पतन के बाद पहली बार संसदीय चुनाव, सितंबर में होंगे मतदान
स्कूल सभा के लिए आज के समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल की प्रमुख खबरें
वाराणसी में अवैध गतिविधियों पर सख्ती: एसओजी-2 का गठन, एसओजी-1 को नई जिम्मेदारी
हड्डी टूटने के बावजूद बैटिंग करके बचाया मैच, अब ऋषभ पंत सीरीज से बाहर, BCCI ने इस खिलाड़ी की कराई टीम इंडिया में एंट्री