फ्नोम पेन्ह, 29 जुलाई . कंबोडिया के उत्तर-पश्चिम स्थित सिएम रीप प्रांत में एक 26 वर्षीय युवक एच5एन1 मानव एवियन इन्फ्लुएंजा (बर्ड फ्लू) से संक्रमित पाया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने Tuesday को बताया कि इस साल कंबोडिया में अब तक कुल 14 मामले सामने आ चुके हैं.
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “राष्ट्रीय जनस्वास्थ्य संस्थान की प्रयोगशाला रिपोर्ट में 26 जुलाई को पुष्टि हुई कि मरीज एच5एन1 वायरस से संक्रमित है.”
बयान में कहा गया कि मरीज को बुखार, खांसी, गले में खराश, पेट दर्द और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण हैं और फिलहाल डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है. वह सिएम रीप शहर के क्रावन गांव में रहता है.
जांच में सामने आया कि मरीज के घर के पास मरी हुई मुर्गियां मिली थीं और उसने बीमारी से तीन दिन पहले मुर्गियों को काटा था और उनकी सफाई भी की थी.
स्वास्थ्य अधिकारी अब संक्रमण के स्रोत की जांच कर रहे हैं और मरीज के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर रहे हैं ताकि समुदाय में संभावित फैलाव को रोका जा सके.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस साल अब तक कंबोडिया में एच5एन1 वायरस के 14 मानव मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 5 की मौत हो चुकी है.
एच5एन1 इन्फ्लुएंजा मुख्य रूप से संक्रमित मुर्गियों के बीच फैलता है, लेकिन कभी-कभी यह इंसानों में भी फैल सकता है. इसके लक्षणों में बुखार, खांसी, नाक बहना और गंभीर श्वसन संक्रमण शामिल हैं.
मंत्रालय ने लोगों से सतर्क रहने और बीमार या मृत मुर्गी-मुर्गों का सेवन न करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि बर्ड फ्लू अभी भी मानव स्वास्थ्य के लिए खतरा बना हुआ है.
गौरतलब है कि 2022 से एच5 श्रेणी के इन्फ्लुएंजा वायरस से संक्रमण की घटनाएं बढ़ रही हैं. कई जानवर जैसे सील, समुद्री शेर, लोमड़ी, भालू, ऊदबिलाव, रैकून, बिल्ली, कुत्ता, गाय और बकरी आदि इससे प्रभावित हुए हैं. इनमें से कई मामलों की अभी तक पुष्टि या रिपोर्ट नहीं हुई है.
–
डीएससी/
The post कंबोडिया में बर्ड फ्लू का कहर, अब तक 14 मामले आए सामने appeared first on indias news.
You may also like
पंचकूला में जुआ और शराब के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
आज महागठबंधन की बड़ी बैठक, तेजस्वी के आवास पर जुटेंगे सहयोगी दल
Marlboro सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने दिया सरप्राइज! फर्स्ट टाइम Bonus Share देने की तैयारी, जानें कितना मिलेगा?
खुद का ही नुकसान कर रहे ट्रंप? स्टूडेंट्स के लिए OPT खत्म किया, तो अमेरिका को हो सकते हैं 3 बड़े घाटे
आज का कर्क राशिफल, 30 जुलाई 2025 : काम में सफलता पाएंगे लेकिन संयम रखना जरूर है