Bhopal , 11 जुलाई . मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने और निवेशक को आकर्षित करने के मकसद से Chief Minister मोहन यादव 13 जुलाई से दुबई और स्पेन की यात्रा पर जा रहे है. आधिकारिक जानकारी में बताया गया है कि Chief Minister यादव 13 से 19 जुलाई को दुबई और स्पेन की यात्रा पर रहेंगे.
यह दौरा मध्य प्रदेश की वैश्विक निवेश रणनीति में महत्वपूर्ण कदम होगा. दुबई में Chief Minister यादव की निवेश को लेकर ‘इंडियन बिजनेस एंड प्रोफेशनल काउंसिल’ के प्रतिनिधियों के साथ प्रमुख बैठक प्रस्तावित है, जहां मध्य प्रदेश की औद्योगिक तैयारियों और निवेश नीति को लेकर प्रस्तुतियां दी जाएंगी.
Chief Minister यादव दुबई में कार्यरत लुलु इंटरनेशनल ग्रुप, लैंडमार्क ग्रुप और नखील ग्रुप जैसी अंतर्राष्ट्रीय रिटेल और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ उच्चस्तरीय वार्ता करेंगे, जिनमें प्रदेश में लॉजिस्टिक्स पार्क, वेयरहाउस, रिटेल चेन और निवेश संबंधी अन्य सहयोग पर विचार किया जाएगा.
Chief Minister दुबई के बाद 16 से 19 जुलाई तक स्पेन के प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान, वह बार्सिलोना में स्पेन की अग्रणी ऑटोमोबाइल कंपनियों और ग्रीन मोबिलिटी टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे निवेशकों के साथ महत्वपूर्ण संवाद करेंगे. बार्सिलोना में होने वाली बैठकों में टेक्सटाइल, गारमेंट और डिजाइन सेक्टर की अग्रणी कंपनियों से भी चर्चा की जाएगी, जिससे मध्य प्रदेश में पीएम मित्र पार्क, टेक्सटाइल ओडीओपी और वर्धमान सहित टेक्सटाइल क्लस्टर को और गति दी जा सके.
Chief Minister यादव की स्पेन यात्रा का एक बड़ा फोकस पर्यटन और हेरिटेज हॉस्पिटैलिटी सेक्टर पर भी रहेगा. इन निवेश यात्राओं की खास बात है कि निवेश पर रणनीतिक संवादों की प्रमुखता रहेगी. Chief Minister यादव का उद्देश्य निवेश के जरिए न केवल प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाना है, बल्कि युवाओं को वैश्विक अवसरों से जोड़ना भी है. यह निवेश यात्राएं मध्य प्रदेश की औद्योगिक और आर्थिक आत्मनिर्भरता का रोडमैप बनती जा रही हैं.
राज्य में निवेश बढ़ाने के लिए एक तरफ जहां Chief Minister विदेशों में प्रवास करते हैं तो वहीं राजधानी में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट आयोजित की गई. इसके अलावा क्षेत्रीय स्तर पर रीजनल इन्वेस्टर्स कॉन्क्लेव आयोजित किए जाते हैं.
–
एसएनपी/एकेजे
The post मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 13 जुलाई से दुबई-स्पेन की यात्रा पर first appeared on indias news.
You may also like
मां 90s की सुपरहिट हीरोइन फिर भी बी ग्रेड गानों में डांस करने के लिए मजबूर हुई 19 साल की बेटी '
उम्र में छह साल बड़ी अंजलि को दिल दे बैठे थे सचिन, क्रिकेट के भगवान की प्रेम कहानी भी है काफ़ी सच्ची और पवित्र। जानिए कैसे '
ऐसी कौन सी चीज है जिसे आगे से भगवान और पीछे से इंसान ने बनाया? जवाब इतना अनोखा कि हर कोई रह गया हैरान '
सांप का जहर और खून: अनोखी परंपराएं और स्वास्थ्य पर प्रभाव
शादी के बाद दुल्हन सबसे पहले गूगल पर क्या सर्च करती हैं? रिपोर्ट में सामने आया ऐसा सच, जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे '