New Delhi, 30 अक्टूबर . ‘रानी लक्ष्मीबाई-एक वीर स्त्री” टीवी सीरियल से प्रसिद्धि हासिल करने वाली टीवी एक्ट्रेस कृतिका सेंगर छोटे पर्दे का जाना-माना चेहरा है. बीते दिन एक्ट्रेस और उनके परिवार के लिए सबसे भारी रहे हैं, क्योंकि उन्होंने अपने ससुर पंकज धीर को खो दिया.
वरिष्ठ Actor पंकज धीर का निधन 15 अक्टूबर को हुआ था और वे कैंसर से लड़ रहे थे.
अब 15 दिन बाद कृतिका सेंगर ने पकंज धीर को लेकर इमोशनल पोस्ट लिखा है और उन्हें सिर्फ ससुर नहीं बल्कि अपना पिता, दोस्त और सेफ प्लेस कहा है. उन्होंने पकंज धीर की फोटो शेयर कर लिखा, “आपको ससुराल शब्द कभी पसंद नहीं था, आप हमेशा कहते थे, “वो मेरी बेटी है,’ और मेरे साथ भी आपका व्यवहार बिल्कुल वैसा ही था. आप अक्सर अपनी आँखों में उस जानी-पहचानी चमक के साथ पूछते थे, ‘दुनिया की सबसे अच्छी लड़की कौन है?” और मैं मुस्कुराकर कहती थी, ‘मैं.’
उन्होंने आगे लिखा, “मुझे हमेशा ‘आई लव यू, पापा’ कहने में शर्म आती थी, लेकिन आप तब तक नहीं रुकते थे जब तक मैं सहजता से न कह दूं…आप सिर्फ़ मेरे ससुर नहीं थे, मेरे पिता, मेरे दोस्त, मेरी सुरक्षित जगह थे. हम घंटों हर चीज़ और बिना किसी बात के बातें करते थे, और अब आपके बिना यह खामोशी बहुत भारी लगती है.”
पंकज धीर का जाना पूरे परिवार के लिए बड़ा सदमा है. इससे पहले कृतिका के पति और पंकज धीर के बेटे निकितिन ने भी उनके निधन पर भावुक पोस्ट लिखा था. निकितिन का कहना था कि वे अपने पिता पर पहले से और अधिक गर्व करते हैं. उन्होंने कहा था कि जितना प्यार लोगों ने उन्हें दिया है, उससे वे एक बेटे के तौर पर गर्व महसूस कर रहे हैं, लेकिन उनके निधन ने परिवार को तोड़कर रख दिया है.
बता दें कि पंकज धीर कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. एक बार तो एक्टर ने कैंसर को हराकर खुद को स्वस्थ कर लिया था, लेकिन दोबारा बीमारी की चपेट में आने के बाद रिकवर करना मुश्किल हो गया. उनका जाना टीवी और Bollywood जगत दोनों के लिए बड़ी क्षति है. उन्होंने महाIndia के पात्र कर्ण को अपनी एक्टिंग से जीवंत कर दिया था.
–
पीएस/एएस
You may also like

'रील बनाएगा बिहार का नौजवान', चुनाव प्रचार में एंट्री लेते ही गरजे संजय सिंह, नीतीश सरकार के पोस्टर पॉलिटिक्स पर किया प्रहार

कोडिंग में भारत का तोड़ नहीं, अमेरिका को पछाड़ा, GitHub पर बजा डंका

पाकिस्तानी सेना का प्रोपेगेंडा झूठा : अभिनेता निखिल सिद्धार्थ

महिला वर्ल्ड कप: सेमीफाइनल में भारत की स्थिति बेहतर, जेमिमाह और हरमनप्रीत ने जड़े अर्धशतक

कोलकाता में ईडी की बड़ी कार्रवाई: नगरपालिका भर्ती घोटाले में 7 ठिकानों पर छापेमारी, 3 करोड़ रुपए जब्त




