Mumbai , 15 अक्टूबर . Maharashtra में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. इसी कड़ी में Wednesday को महाविकास आघाड़ी (एमवीए) का प्रतिनिधिमंडल राज्य चुनाव आयोग और मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता की मांग करते हुए ‘वोट चोरी’ के आरोपों की जांच की अपील की.
बैठक में विपक्षी दलों ने कहा कि चुनाव आयोग को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आने वाले स्थानीय निकाय चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से हों.
वहीं दूसरी ओर सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल मुख्य निर्वाचन अधिकारी और राज्य चुनाव आयुक्त के साथ बैठक में पहुंचा. बैठक के दौरान मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने हालिया विधानसभा चुनावों पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि अगर मतदाता सूची में गड़बड़ी है तो इसे Supreme court के सामने रखा जाना चाहिए, लेकिन इस तरह की खामियों वाले चुनाव को स्वीकार नहीं किया जा सकता.
राज ठाकरे ने आयोग से चुनाव आगे बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि जब तक सभी दल मतदाता सूची और प्रक्रिया पर आम सहमति नहीं बनाते, तब तक चुनाव टाल देना ही उचित होगा. राज ठाकरे ने कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट के चुनाव नतीजों का भी उदाहरण दिया.
उद्धव ठाकरे ने भी आयोग पर निशाना साधते हुए कहा, “अगर चुनाव गलतियों के साथ ही होने हैं, तो फिर चुनाव क्यों करवाएं? सीधे चुनाव की जगह चयन प्रक्रिया ही कर दीजिए.”
उन्होंने यह भी कहा कि आयोग को जनता के सामने सच्चाई रखनी चाहिए और अगर गड़बड़ियां साबित होती हैं तो चुनाव रद्द कर दो.
वहीं, कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने कहा कि विधानसभा चुनावों के दौरान भी उन्होंने कई कमियों की ओर इशारा किया था, लेकिन उन्हें दूर नहीं किया गया. उन्होंने कहा, “अब जब स्थानीय निकाय चुनाव आने वाले हैं, वही गलतियां दोहराई जा रही हैं. हम बार-बार शिकायत करते हैं, पर सुनवाई नहीं होती.”
थोराट ने कहा कि Political दलों से पिछली मतदाता सूचियां छिपाई जा रही हैं और मतदाता पंजीकरण प्रक्रिया पारदर्शी नहीं है.
–
वीकेयू/एएस
You may also like
दिवाली बैंक छुट्टी: 20 या 21 अक्टूबर को बंद रहेंगे बैंक? पूरा कन्फ्यूजन दूर कर देंगे!
सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर, चांदी की भी चमक बरकार, जानें ताजा रेट
Diwali 2025: इस बार पांच नहीं 6 दिवसीय होगा दीपोत्सव, 18 अक्टूबर से होगी त्योहार की शुरूआत
Bihar Assembly Election 2025 JDU Candidates Second List : जेडीयू ने जारी कर दी 44 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, सभी 101 सीटों पर कैंडिडेट्स के नाम की हुई घोषणा
हर महीने सात करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है : ममता