Next Story
Newszop

भारत एक विकासशील देश है, कुछ लोग इसे देख नहीं पाते: अनुपम खेर

Send Push

Mumbai , 1 अगस्त . अभिनेता-फिल्म निर्मात अनुपम खेर ने वंदे भारत ट्रेन से यात्रा की. उन्होंने इसे अविस्मरणीय माना और कहा कि भारत ने लंबा सफर तय किया है और यह दुनिया की सबसे अच्छी अर्थव्यवस्था है.

अभिनेता ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ की पूरी टीम के साथ वंदे भारत ट्रेन में किए सफर की एक वीडियो पोस्ट की, जिसके कैप्शन में लिखा, “सूरत से Mumbai वंदे भारत ट्रेन से यात्रा करना बहुत अच्छा अनुभव रहा. भारत ने बहुत तरक्की की है, अब ये दुनिया की सबसे अच्छी अर्थव्यवस्थाओं में से एक है, शायद तीसरे नंबर पर. देश बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है.”

अभिनेता ने तंज कसते हुए कहा, “कुछ लोगों को ये तरक्की दिखती ही नहीं, तो क्या कहेगे?”

इसके बाद उन्होंने कहा, “लेकिन ये देखना कितना अच्छा लगता है कि पिछले कुछ सालों में, आजादी के बाद से, भारत ने कितनी तरक्की की है. लोग सफर कर रहे हैं, जय भारत!”

अनुपम खेर की फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ हाल ही में रिलीज हुई थी. खेर ने इसमें अभिनय के साथ निर्देशन की कमान भी संभाली थी. जैकी श्रॉफ, शुभांगी दत्त, पल्लवी जोशी, अरविंद स्वामी, बोमन ईरानी, करण टैकर, और नासर जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी. इसमें हॉलीवुड अभिनेता इयान ग्लेन भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.

म्यूजिक डायरेक्टर एम.एम. कीरवानी ने इसका संगीत तैयार किया है, और जापान के केइको नाकाहारा की सिनेमेटोग्राफी है. साउंड डिजाइन रेसुल पुकुट्टी ने की है.

यह फिल्म 21 वर्षीय ‘ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर’ से जूझ रही लड़की तन्वी रैना पर आधारित है, जो अपनी मां विद्या और दादा कर्नल प्रताप रैना के साथ रहती है. कहानी में तन्वी की प्रेरणा उसके दिवंगत पिता, कैप्टन समर रैना होते हैं, जो भारतीय सेना के अफसर थे और सियाचिन ग्लेशियर पर तिरंगा फहराने का सपना देखते थे. तन्वी ठान लेती है कि वह अपने पिता के कदमों पर चलेगी और सेना में शामिल होकर उनके सपने को पूरा करेगी.

एनएस/केआर

The post भारत एक विकासशील देश है, कुछ लोग इसे देख नहीं पाते: अनुपम खेर appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now