गोधरा, 2 अक्टूबर . विजयादशमी पर गोधरा में पंचमहल Police ने असामाजिक प्रवृत्तियों से जुड़े लोगों के मकानों और अवैध निर्माणों को गिराने की कार्रवाई की. Police ने साफ कहा है कि असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक यह दिन खास मायने रखता है और इसी दिन कई वर्षों से चली आ रही असामाजिक प्रभावों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.
गोधरा के जिलाधिकारी एनबी मोदी ने बताया कि नागा तलावड़ी क्षेत्र में Governmentी भूमि पर बने करीब 35 अवैध अस्थायी और स्थायी ढांचों को ध्वस्त किया जा रहा है. इस अभियान में Police विभाग, राजस्व विभाग और नगर परिषद की टीम मौके पर मौजूद है और अतिक्रमण विरोधी अभियान को तेज गति से आगे बढ़ाया जा रहा है.
पंचमहल के एसपी हरेश दुधात ने कहा, “आज विजयादशमी का त्योहार है, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. कुल 35 ऐसी संपत्तियों को ध्वस्त किया जा रहा है.”
एसपी ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि कानून व्यवस्था में बाधा डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जरूरत पड़ी तो उनके घरों तक जाकर अभियान जारी रखा जाएगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई पूरी ईमानदारी और दृढ़ता के साथ हो रही है.
एसपी हरेश दुधात ने बताया कि इस अभियान में एमजीबीसीएल, म्युनिसिपलिटी, राजस्व विभाग और आरोग्य विभाग की टीमों के साथ करीब 1,000 Policeकर्मी लगे हुए हैं, जो पूरे बंदोबस्त के साथ कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं.
गोधरा में यह अभियान लंबे समय से हो रहे अवैध कब्जों को समाप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. Police प्रशासन का मानना है कि इससे इलाके में शांति और कानून व्यवस्था को मजबूत करने में मदद मिलेगी.
Police अधिकारियों ने जनता से सहयोग की भी अपील की है और कहा कि इस अभियान का उद्देश्य केवल कानून और व्यवस्था बनाए रखना है. उन्होंने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे इस प्रक्रिया में बाधा न डालें और कानून का सम्मान करें.
वहीं, Police ने गोधरा के बी डिवीजन Police थाने पर हुए हमले के आरोपियों को भी चेतावनी दी गई है कि उनको भी जल्द ही ऐसे ही ध्वस्तीकरण कार्रवाइयों का सामना करना पड़ेगा.
–
वीकेयू/वीसी
You may also like
IND vs WI: जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ तीन विकेट झटके, महान कपिल देव से लेकर शमी तक को पछाड़ दिया
SM Trends: 2 अक्टूबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
जयपुर में फुलेरा थानाधिकारी और दलाल 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
ना अंडरवियर… ना सलवार… सिर्फ फटा` हुआ` सूट पहनकर सड़क पर निकली यह एक्ट्रेस देखकर आप भी हो जाएंगे शर्मसार
जामुन, गाजर और आम आपकी आंखों को रखेंगे हेल्दी, जानिए कैसे