Mumbai , 17 अक्टूबर . Mumbai के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे के हॉस्टल में छात्रों की निजता भंग करने का एक गंभीर मामला सामने आया है. पवई Police ने संस्थान के एक 32 वर्षीय पूर्व एमटेक छात्र के खिलाफ हॉस्टल के अंदर छात्रों की वीडियो रिकॉर्डिंग करने के आरोप में मामला दर्ज किया है.
Police से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना हॉस्टल नंबर 14 में हुई, जहां आरोपी ने लड़कों के बाथरूम में नहाते हुए छात्रों के चुपके से वीडियो रिकॉर्ड किए. हॉस्टल में रह रहे एक छात्र ने संदिग्ध गतिविधि देखी और तुरंत आईआईटी बॉम्बे के सुरक्षा विभाग को सूचित किया.
जांच में पता चला है कि आरोपी ने जून 2025 में एमटेक की पढ़ाई पूरी की थी और वह नौकरी की तलाश में था. वह एक दोस्त से मिलने के उद्देश्य से कैंपस में आया था, क्योंकि उस समय प्लेसमेंट प्रक्रिया चल रही थी. वह अपने दोस्त के कमरे में रुका हुआ था और उसी दौरान उसने यह सब किया. छात्रों ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया और सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया.
Police ने आरोपी के मोबाइल की जांच में कुछ आपत्तिजनक वीडियो मिलने की पुष्टि की है. हालांकि, शुरुआत में न तो छात्रों और न ही सुरक्षा अधिकारियों ने औपचारिक शिकायत दर्ज कराने में रुचि दिखाई थी. बाद में, Police ने आईआईटी बॉम्बे के सुरक्षा अधिकारी का बयान दर्ज किया, जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और आईटी एक्ट की धारा 66 (ई) के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह धारा बिना सहमति के किसी की निजी तस्वीर या वीडियो कैप्चर या साझा करने पर लागू होती है.
इस घटना से हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के बीच चिंता का माहौल है, क्योंकि उन्हें अपनी निजता भंग होने का डर सता रहा है. Police ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. Police का कहना है कि मामले की पूरी जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.
–
एसएके
You may also like
विदेश में पढ़ना है, मगर नंबर हैं कम? जानें फिर भी कैसे खुलेगा यूनिवर्सिटी में एडमिशन का 'दरवाजा'
जहां घोड़े पी रहे हैं वहीं पिएं क्योंकि वे कभी` भी… ऐसी 12 बातें जो सभी को पता होनी चाहिए।
हेमंत सरकार के दूसरे कार्यकाल में भी लूट और भ्रष्टाचार से जनता त्रस्त : बाबूलाल मरांडी
बिहार में महागठबंधन कभी एनडीए को हरा नहीं पाएगा, फडणवीस ने बताई इसकी वजह
चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप जन सुराज के टिकट पर चनपटिया से लड़ेंगे चुनाव, 18 अक्टूबर को करेंगे नामांकन