न्यूयॉर्क, 9 अगस्त . यूक्रेन युद्ध में युद्ध विराम की उम्मीदें बढ़ने के बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अगले Friday एक अहम बैठक करने की घोषणा की है. यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब अमेरिका ने भारत 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाया है, जो रूस से तेल खरीदने के कारण लगाया गया है.
तीन दिनों की तेज़ घटनाओं के बाद, ट्रंप ने Friday को ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, “मेरी और पुतिन की लंबे समय से प्रतीक्षित बैठक अगले Friday, 15 अगस्त 2025, को अमेरिका के अलास्का राज्य में होगी.” उन्होंने कहा कि आगे की जानकारी जल्द दी जाएगी.
यह ऐलान इसलिए चौंकाने वाला था क्योंकि Thursday को ही ट्रंप ने कहा था कि वे पुतिन से “बहुत निराश” हैं, हालांकि उन्होंने बातचीत में प्रगति की भी बात कही थी. पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने कहा, “मुझे लगता है कि राष्ट्रपति पुतिन शांति चाहते हैं और यूक्रेन के राष्ट्रपति भी अब शांति चाहते हैं. हाल की घटनाएं इस दिशा में आगे बढ़ने में मदद कर सकती हैं.” उन्होंने भारत से जुड़े मामले पर टिप्पणी नहीं की, जो शायद 25 प्रतिशत शुल्क के मुद्दे से संबंधित था.
Wednesday को ट्रंप ने भारत का नाम लेकर कहा था कि रूस से तेल खरीदने पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाया जाएगा. इसे रूस पर आर्थिक दबाव डालने की कोशिश के रूप में देखा गया, ताकि भारत मास्को को तेल से होने वाली कमाई कम कर दे.
वहीं, बैठक की तैयारी के लिए पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर अमेरिका के साथ हुई यूक्रेन पर बातचीत की जानकारी दी. रूस के राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि “भारत और रूस के विशेष संबंधों को देखते हुए, पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति के विशेष दूत स्टीवन विटकॉफ से हुई बैठक के मुख्य नतीजे साझा किए.” भारत के विदेश मंत्रालय ने बताया कि “प्रधानमंत्री ने पुतिन का धन्यवाद किया और भारत की राय दोहराई कि विवाद का हल शांति से होना चाहिए.”
Friday को ट्रंप द्वारा रूस पर नए प्रतिबंध लगाने की अंतिम तारीख थी, जिसमें रूस से ऊर्जा खरीदने वाले देशों पर भी अतिरिक्त शुल्क लगाने की बात थी. लेकिन अब बैठक तय होने के कारण उन्होंने नए प्रतिबंध नहीं लगाए.
रूसी प्रवक्ता यूरी उशाकोव ने भी बैठक की पुष्टि की और कहा, “रूस और अमेरिका पड़ोसी देश हैं, इसलिए दोनों देशों के नेताओं की इतनी अहम और लंबे समय से प्रतीक्षित बैठक का यहां होना बिल्कुल स्वाभाविक है.”
अलास्का रूस से लगभग 90 किलोमीटर दूर है, जो बेरिंग जलडमरूमध्य द्वारा अलग होता है.
ट्रंप का कहना है कि उनकी राष्ट्रपति पुतिन के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई और शांति की “बहुत अच्छी संभावना” है.
हालांकि युद्धविराम जल्द ही हो सकता है, लेकिन समझौता जटिल होने की संभावना है. ट्रंप ने इस बात को स्वीकार किया और कहा कि जेलेंस्की “किसी समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए” आवश्यक सभी चीजें हासिल करने के लिए “कड़ी मेहनत” कर रहे हैं.
वहीं, क्षेत्रीय मुद्दों के अलावा, पुतिन की यह भी मांग है कि यूक्रेन कभी भी नाटो में शामिल न हो, और जेलेंस्की अमेरिका या नाटो से यह गारंटी चाहते हैं कि रूस युद्ध फिर से शुरू न करे.
–
एएस/
The post यूक्रेन युद्धविराम पर चर्चा के लिए अलास्का में ट्रंप और पुतिन की बैठक appeared first on indias news.
You may also like
अमेरिका में 'फर्जी जॉब' ने OPT स्टूडेंट्स को फंसाया, अब छोड़ना पड़ सकता है देश!
किन्नरों को दान में न दें ये चीजें, जानें क्यों
Aaj ka Rashifal 10 August 2025 : आज किस राशि की किस्मत देवियों के साथ और किसे करना होगा कहानियों का सामना, पढ़ें अपना राशिफल
Aaj ka Love Rashifal 10 August 2025 : आज का लव राशिफल किस राशि वालों को मिलेगा प्रपोज़ल और किसके टूटेंगे अरमान?
Aaj ka Ank Rashifal 10 August 2025 : आज के ग्रह नक्षत्र का असर: क्या आपकी राशि को मिलेगा सफलता का तोहफ़ा या होगी मुश्किलें शुरू?