Next Story
Newszop

पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश हादसे पर जताया शोक, सहायता राशि की घोषणा की

Send Push

New Delhi, 24 जुलाई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Thursday को Himachal Pradesh के मंडी जिले में हुए सड़क हादसे में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर प्रधानमंत्री मोदी के हवाले से लिखा, “Himachal Pradesh के मंडी में हुए एक हादसे में हुई जानमाल की हानि से दुखी हूं. इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे.”

पुलिस ने बताया कि हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की एक बस के पहाड़ी से नीचे गिर जाने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. 30 यात्रियों से भरी बस सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई.

घायलों को सरकाघाट कस्बे के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में तीन लोगों को बिलासपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रेफर कर दिया गया.

पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने मीडिया को बताया कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिसमें दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं. दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और आगे की जांच जारी है.

सरकाघाट पुलिस स्टेशन और पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय से आपातकालीन टीमें घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंच गईं. एम्बुलेंस तुरंत तैनात की गईं.

प्रशासन को बस से पीड़ितों को निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

ग्रामीणों ने सबसे पहले राहत कार्य किया और अधिकारियों के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही उन्होंने बचाव कार्य शुरू कर दिया था.

अधिकारियों ने बताया कि ज्यादातर पीड़ित स्थानीय थे.

Chief Minister सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सरकाघाट उपमंडल के मसेरन के पास तरंगला में हुई दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि घायलों को अस्पताल पहुंचाने और उपचार उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं.

Chief Minister ने ‘एक्स’ पर लिखा, “दुख की इस घड़ी में, मैं शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं. साथ ही, मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”

एससीएच/डीकेपी

The post पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश हादसे पर जताया शोक, सहायता राशि की घोषणा की appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now