बरनाला, 5 अक्टूबर . पंजाब के बरनाला में चुनावी रंजिश में सुखविंदर सिंह कलकत्ता की हत्या के मामले में Police ने गांव के ही दो लोगों के खिलाफ Sunday को केस दर्ज कर लिया. सुखविंदर सिंह के भाई सुखजीत सिंह ने आरोप लगाया है कि इस हत्या के पीछे दो-तीन नेताओं का हाथ है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता परगट सिंह, ज्ञानी हरप्रीत सिंह, सुखपाल सिंह खैरा, सिमरनजीत सिंह मान और शिरोमणि अकाली दल ने हत्या की कड़ी निंदा की है और पंजाब में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.
सुखविंदर सिंह के भाई सुखजीत सिंह की शिकायत पर Police ने गुरदीप दास दीपी बावा और हरजिंदर सिंह उर्फ जिंदर गिल के खिलाफ First Information Report दर्ज की है.
आरोप है कि गुरदीप दास दीपी बावा ने कई बार सुखविंदर को जान से मारने की धमकी दी थी. वह सुखविंदर के परिवार की सरपंची जीतने से खुन्नस खाए बैठा था. गुरदीप दास से सुपारी लेने के बाद हरजिंदर सिंह ने वारदात को अंजाम दिया.
बरनाला के एसएसपी मोहम्मद सरफराज आलम ने बताया कि Police मामले की गंभीरता को समझते हुए तेजी से कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि सुखविंदर का पोस्टमार्टम बरनाला के अस्पताल में किया जा रहा है और परिवार को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे.
बता दें कि Saturday को सुखविंदर सिंह सेहना गांव के बस स्टैंड के पास एक दुकान पर बैठे थे, तभी उन्हें गोली मार दी गई.
हत्या के बाद से ही सुखविंदर के परिजन और ग्रामीण बरनाला-फरीदकोट हाईवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं. परिवार मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है. प्रदर्शन के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई और प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी.
सिमरनजीत सिंह मान और कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता आज सुखविंदर सिंह कलकत्ता के परिवार के साथ प्रदर्शन में शामिल होकर समर्थन जताने की संभावना है. पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से मामले का स्वत: संज्ञान लेने और केंद्रीय एजेंसियों को निष्पक्ष व स्वतंत्र जांच का निर्देश देने की मांग की है.
–
वीकेयू/वीसी
You may also like
12 घंटे के बाद दूसरी मुठभेड़, शोभित ठाकुर की हत्या में फरार 25-25 हजार के दो और इनामी आरोपित गिरफ्तार
स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी सहित तीन लोग हुए साइबर अपराधियों के शिकार
रायबरेली में दलित युवक की हत्या पर राहुल गांधी का समर्थन, न्याय की मांग
The Conjuring: Last Rites ने भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया
सरसंघचालक के दायित्व पर रहते हुए हेडगेवार स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में जेल गए: त्रिलोक