ग्रेटर नोएडा, 13 अक्टूबर . ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आज से 60वां आईएचजीएफ दिल्ली मेला-ऑटम 2025 का आगाज हो गया. 13 से 17 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होने वाले इस पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले का उद्घाटन उत्तर प्रदेश Government के फिल्म विकास परिषद (राज्य मंत्री रैंक) के उपाध्यक्ष एवं प्रसिद्ध फिल्म निर्माता तरुण राठी ने किया. इस अवसर पर कुंदरकी (मुरादाबाद) के विधायक रामवीर सिंह एवं रूसी संघ के उद्योग व व्यापार मंत्रालय के उप-व्यापार आयुक्त डॉ. एवगेनी ग्रिविया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.
मेले के पहले दिन बड़ी संख्या में खरीदार पहुंचे. इस अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में 3 हजार से अधिक प्रदर्शक 16 अलग-अलग डिस्प्ले सेगमेंट में अपने उत्पाद प्रस्तुत कर रहे हैं. 110 से अधिक देशों के खरीदार पहले ही रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं, जबकि इंडिया एक्सपो सेंटर की विभिन्न मंजिलों पर मौजूद 900 स्थायी शोरूम भी आगंतुकों के लिए खोले गए हैं. हस्तशिल्प, लाइफस्टाइल, फैशन, फर्नीचर और इंटीरियर उत्पादों की भव्य प्रदर्शनी इस मेले को वैश्विक स्तर पर एक प्रमुख सोर्सिंग हब बना रही है.
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए तरुण राठी ने कहा कि India की समृद्ध हस्तशिल्प विरासत को विश्व मंच पर ले जाने वाले इस मेले का हिस्सा बनना गौरव की बात है. उन्होंने रूस और चीन के खरीदारों की उपस्थिति की सराहना करते हुए कहा कि अमेरिका द्वारा चीन पर बढ़े टैरिफ के चलते भारतीय निर्यातकों के लिए नए अवसर तेजी से खुल रहे हैं.
विधायक रामवीर सिंह ने बताया कि मेले में प्रदर्शित 40 प्रतिशत उत्पाद मुरादाबाद क्षेत्र से हैं, जो ‘ब्रास सिटी’ की वैश्विक पहचान को और मजबूत करता है.
रूसी प्रतिनिधि डॉ. ग्रिविया ने India और रूस के 70 वर्ष पुराने व्यापारिक संबंधों का उल्लेख करते हुए कहा कि मौजूदा भू-Political परिस्थितियां दोनों देशों के लिए नए संभावनाओं का युग लेकर आई हैं. उन्होंने भारतीय निर्यातकों को रूस में आयोजित होने वाली प्रदर्शनियों में भाग लेने का आमंत्रण भी दिया.
ईपीसीएच अध्यक्ष डॉ. नीरज खन्ना ने बताया कि इस ऐतिहासिक 60वें संस्करण को नई ऊर्जा और नए स्वरूप में प्रस्तुत किया गया है. अब तक 100 देशों के 3 हजार खरीदार रजिस्टर कर चुके हैं, जो भारतीय हस्तशिल्प पर बढ़ते वैश्विक विश्वास का प्रमाण है.
वहीं, आईईएमएल अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि जेवर में प्रस्तावित फिल्म सिटी से हस्तशिल्प उद्योग को भी बड़ा लाभ मिलेगा. इस संस्करण में ट्रेंड्स, ब्रांड नैरेटिव, एआई आधारित डिजिटलीकरण, रिटेलिंग और ग्लोबल सप्लाई चेन जैसे विषयों पर सेमिनार और पैनल डिस्कशन भी आयोजित किए जाएंगे.
मेले में अनुभवी निर्यातकों को ईपीसीएच प्रिविलेज कार्ड देकर सम्मानित किया गया. हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) के अनुसार वर्ष 2024-25 में देश का कुल हस्तशिल्प निर्यात 33,123 करोड़ रुपये रहा, जिसे इस मेले के माध्यम से और गति देने का लक्ष्य है. मेले में खरीदारों की चहल-पहल और व्यावसायिक गतिविधियों ने यह संकेत दे दिया है कि आईएचजीएफ दिल्ली मेला–ऑटम 2025 एक बार फिर भारतीय हस्तशिल्प उद्योग के लिए नए अवसरों के द्वार खोलने जा रहा है.
–
पीकेटी/पीएसके
You may also like
पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति सारकोजी की 5 साल जेल की सजा अगले सप्ताह से शुरू होगी
राज्य के व्यापारी, डॉक्टर्स सभी दहशत में जीने को मजबूर : बाबूलाल
घाटशिला उपचुनाव के लिए भाजपा ने बाबूलाल, अन्नपूर्णा और चंपाई सहित 40 नेताओं को बनाया स्टार प्रचारक
उपराज्यपाल सिन्हा ने श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की 36वीं बैठक की अध्यक्षता की
दिवाली-छठ को लेकर डीजीपी ने की समीक्षा बैठक, विधि-व्यवस्था और शांति बनाये रखने का निर्देश