चित्तौड़गढ़। श्री सांवलिया सेठ मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाई गई दानराशि की गिनती का सिलसिला जारी है। अब तक पांच चरणों में कुल 22 करोड़ 76 लाख 71 हजार 100 रुपए की राशि गिनी जा चुकी है। आज गुरुवार को छठवें राउंड की गिनती फिर शुरू कर दी गई है।
दानपात्र भंडार को पहली बार 24 जून को खोला गया था। उसी दिन पहले राउंड में 10 करोड़ 25 लाख रुपए गिने गए। अमावस्या (25 जून) को श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते गिनती नहीं हो सकी। 26 जून को दूसरे राउंड में 1.80 करोड़, 27 जून को तीसरे राउंड में 4.55 करोड़ रुपए गिने गए।
28 और 29 जून को वीकेंड में बैंक अवकाश के कारण काउंटिंग रोक दी गई। 30 जून को मंदिर मंडल की बैठक के चलते भी गिनती नहीं हो सकी।
1 जुलाई (मंगलवार) को चौथे राउंड में 5 करोड़ 16 लाख, और 2 जुलाई (बुधवार) को पांचवें दिन 1 करोड़ 71 हजार 100 रुपए की गिनती हुई। अब तक की कुल राशि 22.76 करोड़ रुपए पहुंच चुकी है।
आज 3 जुलाई (गुरुवार) को छठवें दिन की गिनती राजभोग आरती के बाद शुरू की गई है। मंदिर मंडल को उम्मीद है कि दानराशि का आंकड़ा अगले राउंड में और बढ़ेगा।
You may also like
राजस्थान के Pali में भारी बारिस्श का कहर! गांवों में टापू जैसी स्थिति बीच नदी में फंसी गाड़ियां, ग्रामीणों ने जान जोखिम में डाल पार की नदी
Travel Tips: 15 अगस्त को Trishla Farmhouse पर बना लें यादगार, आज ही करवा लें बुक
Rajasthan: राजीव शर्मा बने राजस्थान के नए डीजीपी, मेहरडा के रिटायरमेंट के बाद लेंगे उनकी जगह
घाना में पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान, अब तक 24 देशों ने किया सम्मानित
OnePlus का नया दांव! Nord सीरीज़ में मिलने वाले ये 5 फीचर्स उड़ाएंगे होश