अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वास्थ्य को लेकर अटकलें एक बार फिर तेज हो गई हैं। अलास्का में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का स्वागत करते समय 79 वर्षीय ट्रंप लाल कालीन यानी रेड कार्पेट पर चलते हुए लड़खड़ाते दिखाई दिए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और लोगों ने इसे लेकर सवाल उठाए कि क्या ट्रंप वास्तव में उतने मजबूत नेता हैं, जितना वे खुद दावा करते हैं। वहीं, पुतिन इस दौरान पूरी तरह फिट और आत्मविश्वासी नजर आए।Trump struggled to walk in a straight line as he went to greet Putin pic.twitter.com/bCbJnlZMgB
— MeidasTouch (@MeidasTouch) August 15, 2025
अलास्का में शुक्रवार को हुई इस उच्च-स्तरीय शिखर बैठक में डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन ने यूक्रेन संकट पर कोई निर्णायक प्रगति नहीं दिखाई। हालांकि दोनों नेताओं ने कई बिंदुओं पर आपसी तालमेल और कुछ क्षेत्रों में सहमति जताई। बैठक के बाद ट्रंप ने कहा, “हमारी बातचीत काफी उत्पादक रही और कई मुद्दों पर सहमति बनी। कुछ अहम मुद्दे अब भी शेष हैं, जिन पर चर्चा जारी रहेगी।”
लाल कालीन पर लड़खड़ाती चाल और सोशल मीडिया का बवाल
मीटिंग से पहले लाल कालीन पर चलते समय ट्रंप के अस्थिर कदमों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। कई उपयोगकर्ताओं ने व्यंग्य करते हुए लिखा कि अगर यह घटना पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ होती, तो मीडिया में इसे और अधिक तवज्जो दी जाती। एक यूजर ने लिखा, “अगर यह बाइडेन के साथ होता, तो इस पर किताबें, डॉक्यूमेंट्री और फिल्में बन चुकी होतीं।”
दूसरे यूजर ने कहा, “अगर यह शराब जांच परीक्षण होता तो ट्रंप सीधे जेल जाते।” वहीं, एक अन्य ने लिखा, “पुतिन से मिलने के दौरान ट्रंप का लड़खड़ाना उनके ‘मजबूत नेता’ वाले दावे पर गंभीर सवाल उठाता है।”
ट्रंप की स्वास्थ्य स्थिति और पैरों की समस्या
जुलाई में व्हाइट हाउस ने पुष्टि की थी कि ट्रंप को क्रॉनिक वेनस इनसफिशिएंसी (Chronic Venous Insufficiency) नामक बीमारी है। इस बीमारी में पैरों की नसें खून को प्रभावी ढंग से हृदय तक नहीं पहुंचा पातीं, जिससे पैरों में सूजन, त्वचा में बदलाव और टखनों का फूलना जैसी समस्याएं होती हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यही कारण ट्रंप की चाल और स्थिरता को प्रभावित कर सकता है, जिससे लाल कालीन पर उनका लड़खड़ाना देखा गया।
You may also like
नगालैंड के मुख्यमंत्री ने राज्यपाल के निधन पर जताया शोक, सात दिन का राजकीय शोक
राजस्थान में मानसून फिर एक्टिव, 24 जिलों में येलो अलर्ट
इस्लामाबाद में 32 दिन से बलोचों का धरना जारी
ट्रैवलर और ट्रक की भिंडत में एक की मौत, कई लोग घायल
चिट्टा बेचने के शक में पकड़े पंजाब के तीन युवक, पिस्तौल व 11 जिंदा कारतूस बरामद