अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फिर एक बार अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में हैं। इससे पहले भी उनके बयान भारत-अमेरिका संबंधों में तनाव पैदा कर चुके हैं, जैसे पहलगाम हमले को रोकने का श्रेय स्वयं लेना। अब ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध को लेकर प्रयासों के बीच भारत को लेकर एक नया दावा किया है।
ट्रंप का ताजा दावा क्या है?
ट्रंप ने कहा है कि भारत ने रूस से तेल की खरीद बंद करने पर सहमति दी है और साल के अंत तक यह आयात ‘लगभग बंद’ कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि यह एक प्रक्रिया है, जिसे पूरा होने में समय लगेगा। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भारत ने उनसे कहा है कि वे रूसी तेल खरीदना कम करने जा रहे हैं और साल के अंत तक इसे करीब 40 प्रतिशत तक घटा देंगे। इसके साथ ही ट्रंप ने यह भी कहा कि अब उनका प्रयास चीन को भी ऐसा करने के लिए राजी करना होगा।
अमेरिकी दृष्टिकोण से, नई दिल्ली की तरफ से मॉस्को से क्रूड ऑयल की खरीद परोक्ष रूप से रूस के युद्ध प्रयासों को आर्थिक सहायता देने के समान है।
भारत-अमेरिका संबंधों में खिंचाव
हाई टैरिफ और ट्रंप के बयानों के कारण हाल के दिनों में नई दिल्ली और वाशिंगटन के बीच तनाव देखा गया है। ट्रंप प्रशासन ने भारतीय सामानों पर 50 प्रतिशत हाई टैरिफ लगाया, जिसमें 25 प्रतिशत बेसिक टैरिफ और 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ शामिल हैं, जो रूस से तेल खरीदने के लिए जुर्माने के रूप में लगाया गया। भारत ने इसे अनुचित और अव्यवहारिक करार दिया।
ट्रंप के दावे की विश्वसनीयता
ट्रंप ने कहा कि वे शी जिनपिंग से रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के उपायों पर चर्चा करेंगे। उनका दावा है कि पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन और बराक ओबामा की नीतियों के कारण चीन और रूस और करीब आए। ट्रंप इस महीने के अंत में दक्षिण कोरिया में होने वाले APEC शिखर सम्मेलन में शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे।
व्यापार नीति और टैरिफ का बचाव
अपने व्यापारिक फैसलों का बचाव करते हुए ट्रंप ने कहा कि टैरिफ की वजह से अमेरिका अब मजबूत देश बन गया है। पहले टैरिफ हमारे खिलाफ इस्तेमाल होते थे, जिससे अमेरिका कमजोर हुआ और कर्ज 37 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया। अब टैरिफ ने अमेरिका को समृद्ध किया और संघर्ष रोकने में मदद की। ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने आठ युद्धों को रोका, जिनमें से “पांच या छह केवल टैरिफ की वजह से” रुके। उन्होंने यह भी दोहराया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया सैन्य तनाव को रोकने में भी भूमिका निभाई।
You may also like
ट्रंप से फेस टू फेस नहीं होना चाहते पीएम मोदी, कांग्रेस के आरोप में कितना दम?
शादी का बना रही थी दबाव, पॉलिटेक्निक छात्र ने कर दी महिला की हत्या... डेढ़ वर्ष से था संबंध, हुआ खुलासा
बार-बार पेशाब आना और भूख न लगना कहीं किडनी को नुकसान` तो नहीं हो रहा?
Bihar Chunav 2025: तेजस्वी यादव को बीजेपी ने भ्रष्टाचार और जेडीयू ने वंशवाद के मुद्दे पर घेरा
मुह में घुल जाने वाले खोया मालपुए: इस भाई दूज भाई को दें सबसे मीठा सरप्राइज!