लाइव हिंदी खबर :- पंजाब के जालंधर में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) के पास एक नाइजीरियन छात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह बिना कपड़ों के सड़क पर घूमती नजर आई थी। यह घटना कुछ दिन पहले की है और अब जानकारी मिली है कि छात्रा को सुरक्षित उसके देश नाइजीरिया वापस भेज दिया गया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि लड़की कई दिनों से LPU के पास सड़क किनारे घूमती और कभी-कभी वहीं सोती भी दिखती थी। लोगों ने जब उसे देखा तो पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले उसे कपड़े और खाना उपलब्ध कराया और बाद में उसे मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा।
पुलिस जांच में सामने आया कि वह नाइजीरिया की रहने वाली है और पढ़ाई के लिए भारत आई थी। छात्रा ने बताया कि कुछ समय पहले किसी ने उसके दस्तावेज, पासपोर्ट और पैसे छीन लिए थे। इसके बाद वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगी। किसी के पास मदद मांगने के लिए न तो पहचान पत्र था और न ही पैसे, जिसके कारण वह सड़क पर रहने लगी थी।
विश्वविद्यालय प्रशासन और जालंधर पुलिस ने मिलकर नाइजीरियन दूतावास से संपर्क किया। दूतावास के हस्तक्षेप के बाद छात्रा की वतन वापसी की व्यवस्था की गई। उसे सुरक्षित दिल्ली ले जाया गया और वहां से फ्लाइट के जरिए नाइजीरिया भेज दिया गया।
पुलिस का कहना है कि लड़की के साथ किसी ने बदसलूकी या हिंसा नहीं की। जांच में यह मामला मानसिक और आर्थिक परेशानी से जुड़ा पाया गया। अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद और सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद ही समय पर उसकी सहायता की जा सकी।
You may also like

UP में SIR की प्रक्रिया हुई शुरू, जिलों से ली गई रिपोर्ट, देख सकेंगे ऑनलाइन नाम... लखनऊ में पहले दिन झटका

महेश भट्ट के साथ काम नहीं करना चाहते थे शाहरुख, फोन पर होते थे झगड़े, करण जौहर ने उनसे कहा था- मेरे डैड मर जाएंगे

Murmura Ladoo Recipe : घर की रसोई में ऐसे बनाएं परफेक्ट मुरमुरा लड्डू, आसान स्टेप्स के साथ

दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए ऋषभ पंत की भारतीय टीम में हो सकती है वापसी

Bihar Election: मिथिला हाट के 36 व्यंजन और अमित शाह की डिनर डिप्लोमेसी, मधुबनी-सीतामढ़ी और सुपौल की 23 सीटों पर असर





