लाइव हिंदी खबर :- मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के कोश्टी मोहल्ला स्थित सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात 5 मंजिला इमारत अचानक गिर गई। इमारत गिरने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, नगर निगम और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया।
प्रशासन के अनुसार इमारत के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। रेस्क्यू टीम की मदद से मलवा हटाया जा रहा है और घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा जा रहा है। मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद हैं और बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं।
अधिकारियों ने बताया कि इमारत पुरानी और जर्जर हालत में थी। प्राथमिक जांच में माना जा रहा है की कमजोरी ढांचे और लगातार बारिश के कारण इसकी नींव कमजोर हो गई। जिससे हादसा हुआ हालांकि हादसे की सही वजह की पुष्टि नहीं हो पाई है। फिलहाल पूरे क्षेत्र को सुरक्षा की दृष्टि से घेर लिया गया है। सुरक्षा टीमों को भी मौके पर बुला लिया गया, ताकि राहत कार्य में तेजी हो सके।
You may also like
तंत्र क्रियाओं में सबसे ज्यादा इस्तेमाल` होती है इस पौधे की जड़ जानिए क्यों है तांत्रिकों की फेवरेट
पैरों की ये मामूली दिक्कतें हार्ट` फेलियर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं न करें नजरअंदाज
जीएसटी दरें कम होने से मांग और खपत बढ़ेगी, रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे : अनिल कुमार
40-50 की उम्र पार कर चुके` बॉलीवुड के ये दस कुंवारे स्टार्स हैं हैप्पिली सिंगल कुछ ने प्यार करने के बाद भी नहीं बसाया घर
चाहे 40 साल पूराना ही सफ़ेद` दाग क्यों ना हो, ये अद्भुत सप्त तेल उम्मीद की आखिरी किरण है, जरूर पढ़े और शेयर करे