उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक ‘एसयूवी’ कार के एक स्कूल की दीवार से टकरने की दुर्घटना में दूल्हे समेत आठ लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये और उनका उपचार अलीगढ़ के एक अस्पताल में जारी है।
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान दूल्हे सूरज (24), उसकी भाभी आशा (26), आशा की बेटी ऐश्वर्या (तीन), सचिन (22), गणेश (एक), कोमल (18), मधु (20) और कार चालक रवि (28) के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि देवा (24) और हिमांशी (दो) का इलाज जारी है। पुलिस के मुताबिक, देवा की हालत गंभीर है जबकि हिमांशी खतरे से बाहर है।
अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) अनुकृति शर्मा ने बताया, "संभल जिले के जुनावई में एक एसयूवी अनियंत्रित होकर जनता इंटर कॉलेज की दीवार से टकरा गई। वाहन में दूल्हा समेत बाराती सवार थे। सूचना मिलने पर तत्काल बचाव कार्य शुरू किया गया।"
उन्होंने बताया कि पांच लोगों को मृत अवस्था में जुनावई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की गति बहुत तेज थी और वह अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई। पुलिस के मुताबिक, कार में 10 लोग सवार थे और वे हरगोविंदपुर गांव से बदायूं जिले के सिरतौल जा रहे थे।
You may also like
आरवीएनएल को इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम को अपग्रेड करने के लिए दक्षिण मध्य रेलवे से 143.3 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला
मिर्जापुर-3 के एक साल पूरे, अली फजल ने किया मजेदार पोस्ट
NY vs LAS Dream11 Prediction, MLC 2025: निकोलस पूरन या आंद्रे रसेल, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
पेट की चर्बी घटाने का घरेलू फार्मूला! जानिए कौन से हैं ये 3 चमत्कारी ड्रिंक्स
एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए कप्तान और उपकप्तान की घोषणा