लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बिहार में अपनी वोटर अधिकार यात्रा के तीसरे दिन मंगलवार को नवादा में निर्वाचन आयोग और बीजेपी पर "वोट चोरी" में साझेदार होने का आरोप लगाया और लोगों से कहा कि अगर मतदाता सूची से नाम कट गया तो राशनकार्ड, जमीन और सब कुछ चला जाएगा।
राहुल गांधी ने यह दावा भी किया कि बिहार के पिछले विधानसभा चुनाव में चोरी की गई थी और इसकी सच्चाई भी एक दिन बाहर आएगी। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने फिर दोहराया कि केंद्र और बिहार में कांग्रेस और उसके सहयोगियों की सरकार बनने पर निर्वाचन आयोग के मौजूदा अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी, "आयोग के लोग याद रखें- हमारी सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई जरूर करेगी।"
BJP और चुनाव आयोग के बीच पार्टनरशिप चल रही है। ये मिलकर वोट चोरी कर रहे हैं।
— Congress (@INCIndia) August 19, 2025
संविधान ने आपको वोट देने का अधिकार दिया है- जो नरेंद्र मोदी, अमित शाह और इलेक्शन कमिश्नर मिलकर आपसे छीन रहे हैं।
: नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi
📍 नवादा, बिहार pic.twitter.com/BaaykFeHPp
इससे पहले राहुल गांधी ने तीसरे दिन की यात्रा गयाजी के वजीरगंज से शुरू हुई और नवादा में दाखिल हुई। इसके बाद यह यात्रा शेखपुरा होते हुए नालंदा पहुंची जहां आज की यात्रा का समापन हुआ। यात्रा में बुधवार को अवकाश का दिन है और यह गुरुवार को नालंदा से शुरू होगी। राहुल गांधी ने शेखपुरा में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
राहुल गांधी ने मंगलवार शाम नालंदा में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, "बिहार के युवा वोट चोरी नहीं होने देंगे। वोट हम सबका अधिकार है। आज के हिंदुस्तान में गरीबों के पास सिर्फ वोट बचा हुआ है।" उन्होंने दावा किया, "अगर आपका (जनता का) वोट चला गया तो आपका राशन कार्ड, जमीन और बाकी सब भी चला जाएगा।"
बिहार के युवा वोट चोरी नहीं होने देंगे।
— Congress (@INCIndia) August 19, 2025
वोट हम सबका अधिकार है। आज के हिंदुस्तान में गरीबों के पास सिर्फ वोट बचा हुआ है।
अगर आपका वोट चला गया तो आपका राशन कार्ड, जमीन और बाकी सब भी चला जाएगा।
: 'वोटर अधिकार यात्रा' में नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi
📍 सैदपुर, बिहार pic.twitter.com/P3MeZQlbyK
उन्होंने कहा कि 'वोट चोरी' के खिलाफ पूरा बिहार हमारे साथ है और एक आवाज में 'वोट चोर, गद्दी छोड़' बोल रहा है। उन्होंने कहा, "बिहार में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। हमें बिहार में बेरोजगारी को मिटाना है। 'मेड इन चाइना' को खत्म करना है और 'मेड इन बिहार, मेड इन इंडिया' लाना है।"
इससे पहले, राहुल गांधी ने नवादा के भगत सिंह चौक पर एक सभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग और बीजेपी के बीच साझेदारी है और वे मिलकर वोट चोरी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "वोट आपका अधिकार है और यह अधिकार संविधान देता है। नरेन्द्र मोदी, अमित शाह और चुनाव आयुक्त मिलकर यह अधिकार छीन रहे हैं।" उन्होंने कहा, मैं, तेजस्वी यादव और महागठबंधन के बाकी नेता कहना चाहते हैं कि हम बिहार में एक वोट भी चोरी नहीं करने देंगे।"
एक दिन वो सच्चाई भी सामने आएगी, जिसमें पता चलेगा 👇🏼
— Congress (@INCIndia) August 19, 2025
बिहार का पिछला चुनाव भी चोरी किया गया था।
चुनाव आयोग के लोग याद रखें- हमारी सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई जरूर करेगी।
: ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi
📍 बिहार pic.twitter.com/Qe5V2hh809
उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र, हरियाणा और मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भी चोरी किए गए। राहुल गांधी ने कहा कि अब बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के नाम पर नए तरीके से वोट की चोरी की जा रही है। उन्होंने जोर दिया, "हम इन्हें चोरी नहीं करने देंगे।"
राहुल गांधी ने दावा किया, "पहले आपका वोटर कार्ड जाएगा, फिर राशनकार्ड जाएगा और फिर आप लोगों की जमीन अडानी और अंबानी को दी जाएगी। यह देश अडानी और अंबानी का नहीं है, यह देश किसानों, मजदूरों और छोटे व्यापारियों का है।" उन्होंने सभा में कुछ ऐसे लोगों का खड़ा किया जिनके नाम मतदाता सूची से कथित तौर पर काटे गए हैं। उन्होंने कहा, "बिहार में ऐसे लाखों लोग हैं जिन्होंने पहले वोट दिया, अब उनके नाम मतदाता सूची से काट दिए गए हैं।"
⦁ पहले आपका वोटर कार्ड छीना जाएगा
— Congress (@INCIndia) August 19, 2025
⦁ उसके बाद राशन कार्ड छीन लिया जाएगा
⦁ फिर आपकी जमीनें अडानी-अंबानी को दी जाएगी
ये देश चुनिंदा पूंजीपतियों का नहीं है। ये देश युवाओं, किसानों, छोटे व्यापारियों का है, लेकिन यहां सारा काम पूंजीपतियों के लिए होता है।
इसलिए हमें ये हालात मिलकर… pic.twitter.com/fAduuGLpUr
राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने नवादा में सभा को संबोधित करते कहा कि आगे जब भी लोकसभा चुनाव होगा, "हम लोग राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाएंगे।" बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने नवादा में सभा को संबोधित करते हुए एसआईआर मुद्दे को लेकर निर्वाचन आयोग पर निशाना साधा और कहा कि बिहार में वोट चोरी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने दावा किया कि वोट चोरी के बाद लोगों के राशनकार्ड और पेंशन भी छीन लिए जाएंगे।
You may also like
Government Jobs: जूनियर लीगल ऑफिसर पदों के लिए 27 अगस्त से किया जा सकता है आवेदन
Rekha Gupta : भाजपा के मुख्यमंत्री पर चाकू से हमला करने वाला आरोपी कौन है? क्या इसका गुजरात से कोई संबंध है?
बीएसएनएल की तकनीकी दिग्गजों के साथ साझेदारी भारत को टेलीकॉम इनोवेशन का ग्लोबल हब बनाएगी : ज्योतिरादित्य सिंधिया
हर तुलसी का है अपना महत्व, राम, श्याम, कपूर या वन- आपके घर में कौन सी है?
अपराधियों को संरक्षण देने वाले हर कानून को फाड़ देना चाहिए : कांग्रेस नेता अभय दुबे