बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में सीट बंटवारे को लेकर तस्वीर साफ हो गई। इस चुनाव में जेडीयू और बीजेपी में से कोई बड़ा भाई नहीं होगा, बल्कि दोनों पार्टियां 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी।
हम एनडीए के साथियों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में सीटों का वितरण पूर्ण किया।
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) October 12, 2025
BJP – 101
JDU – 101
LJP (R) – 29
RLM – 06
HAM – 06
एनडीए के सभी दलों के कार्यकर्ता और नेता इसका हर्षपूर्वक स्वागत करते हैं।
बिहार है तैयार,
फिर से एनडीए सरकार।#NDA4Bihar ✌️
दिल्ली और पटना में सीट बंटवारे को लेकर कई बैठकों का दौर चला, इसके बाद सीट शेयरिंग पर मुहर लगी। एनडीए सीट शेयरिंग के अनुसार, बीजेपी और जेडीयू 101-101 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी, जबकि सहयोगी दल लोजपा (रामविलास) को 29 सीटें और आरएलएम और हम को 6-6 सीटें मिली हैं।
बीजेपी के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसकी घोषणा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर लिखा, "एनडीए के साथियों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में सीटों का वितरण पूर्ण किया है। जदयू 101, बीजेपी 101, एलजेपी (रामविलास) 29, राष्ट्रीय लोक मोर्चा छह और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा छह।" इसके अलावा चिराग पासवान, संजय कुमार झा और विनोद तावड़े आदि नेताओं ने एक ही जैसे टेक्स्ट का ट्वीट किया है।
हम एनडीए (NDA) परिवार ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सीटों का बंटवारा पूरा किया है।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 12, 2025
🔹 BJP : 101
🔹 JDU : 101
🔹 LJP (R) : 29
🔹 RLM : 06
🔹 HAM : 06
बिहार है तैयार —
फिर से NDA सरकार,
इस बार पूरे दम के साथ #BiharFirstBihariFirst के साथ!#NDA…
बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी और जेडीयू के नेतृत्व वाले एनडीए और राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन के बीच माना जा रहा है।
You may also like
राजस्थान में फिर सामने खुलकर आई कांग्रेस की अर्तकलह, यहां 'मेवाराम' और 'चौधरी' गुट का दिखा शक्ति प्रदर्शन
छुट्टी के दिन 9 घंटे की मैराथन बैठकें, कई बार गुस्सा हुए सीएम, कलेक्टरों से कहा- सुबह 7 बजे से पहले फील्ड में जाकर देखें हकीकत
अगर आपका नाम 'S अक्षर से शुरू होता` है, या “S” नाम के व्यक्ति आपके करीब हैं? तो पढ़िए 'बेहद ख़ास जानकारी
VIDEO: जेमिमा रोड्रिग्स बनीं 'सुपर वुमन', हवा में उड़कर पकड़ा बेथ मूनी का बवाल कैच
ढाई तोला सोना की साड़ी, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खूब सराहा, बुनकरों ने पत्नी के लिए दिया तोहफा तो क्या कहा?