लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली के अशोक विहार स्थित जेलर वाला बाग और वजीरपुर इलाकों का दौरा किया है। यह वही इलाके हैं, जहां कुछ दिनों पहले दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने डिमोलिशन अभियान चलाया था। इस अभियान के तहत बुलडोजर से सैकड़ों झुग्गियों को तोड़ा गया था।
राहुल गांधी ने डिमोलिशन के दौरान प्रभावित हुए जेलर वाला बाग और वजीरपुर में झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। राहुल गांधी ने इन लोगों से यह जानने की कोशिश की कि कितने एकड़ में झुग्गियों को तोड़ा गया। स्थानीय लोगों ने उन्हें बताया कि करीब 500 मीटर के एरिया में कार्रवाई की गई थी।
कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "नेता विपक्ष राहुल गांधी ने अशोक विहार स्थित जेलरवाला बाग और वजीरपुर का दौरा किया, जहां डीडीए ने 500 से ज्यादा झुग्गी-झोपड़ियां तोड़ दी थीं। राहुल गांधी ने यहां प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी शिकायतें सुनीं और उनका दर्द बांटा।"
आज नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi अशोक विहार स्थित जेलरवाला बाग और वज़ीरपुर पहुंचे, जहां DDA ने 500 से ज़्यादा झुग्गी-झोपड़ियां तोड़ दी हैं, लोगों को बेघर कर दिया है।
— Congress (@INCIndia) July 25, 2025
राहुल गांधी जी ने वहां पीड़ित परिवारों से मिलकर, उनका दर्द साझा किया, उनकी समस्याएं सुनीं।
BJP सरकार जिस बेरहमी… pic.twitter.com/kAP9AYf6la
इसी बीच, आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि आने वाले दिनों में शालीमार बाग और शाहदरा इलाके में बुलडोजर चलाने की तैयारी है। शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री और आप नेता आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "पिछले 6 महीने से दिल्ली में गरीबों के घर पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। 'जहां झुग्गी है, वहां मैदान बना देंगे' यही बीजेपी की सच्चाई है।"
आतिशी ने कहा कि पिछले 6 महीने में वजीरपुर, मद्रासी कैंप, जेलरवाला बाग, गोकुलपुर और मादीपुर समेत कई इलाकों में बुलडोजर चलाए गए। उन्होंने आरोप लगाए कि दो और इलाकों में बुलडोजर चलाने की तैयारी हुई है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "सीएम रेखा गुप्ता के विधानसभा क्षेत्र शालीमार बाग के इंदिरा कैंप में 15 दिन के भीतर झुग्गी पर बुलडोजर चलाने का नोटिस लगाया गया है। रेखा गुप्ता कहती हैं कि एक भी झुग्गी को तोड़ा नहीं जाएगा, लेकिन एक झुग्गी पर बुलडोजर चल चुका है और दूसरी झुग्गी पर चलने वाला है।"
आतिशी ने दावा किया कि शाहदरा में लाल बाग की झुग्गियों पर भी बुलडोजर चलाने की नोटिस लगा है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
You may also like
जीजा (सुहागरात को दूध पीकर बोला) – यह कैसा दूध है ? साली – वो केसर खत्म हो गया था तो मैंने आपकी पॉकेट से.. पढ़ें आगे..
साली से इश्क, साढू से जलन… जीजा ने एकतरफा प्यार में दो मासूमों को मार डाला, जंगल में मिले शव
जीजा अपनी साली से चैटिंग करते हुए- वाह तुम तो अपनी बहन से भी ज्यादा सुन्दर हो, साली – जीजू आप बड़े वाले वो हो…पढ़ें आगे..
चमत्कारी ˏ दवा से कम नहीं काली मिर्च-घी का मिश्रण, सुबह खाली पेट खाएं तो मिलते हैं गजब के फायदे
ACB की बड़ी कार्रवाई! करोड़पति निकला ट्रांसपोर्ट इंस्पेक्टर, तीन जिलों में 15 से ज्यादा लग्जरी प्रॉपर्टी का खुलासा