आपको सुनकर आश्चर्य होगा कि पाकिस्तान की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की कीमत 35 लाख रुपये है। जी हां, आपने सही सुना, चीन की कंपनी इनवेरेक्स ने इसी हफ्ते सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार इनवेरेक्स जियो ईवी पाकिस्तान में लॉन्च की है, जिसके बेस वेरिएंट की कीमत 35 लाख रुपये है और यह एक बार फुल चार्ज करने पर 140 किलोमीटर तक की रेंज देती है। आपको जानकर हंसी छूट गई होगी कि इतनी रेंज तो हमारे भारत में एक सामान्य इलेक्ट्रिक स्कूटर दे देता है।आप सोच रहे होंगे कि आखिरकार पाकिस्तान में कारों के दाम इतने ज्यादा क्यों होते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पड़ोसी मुल्क में ऑल्टो जैसी कारों के दाम भी 13-14 लाख रुपये से शुरू होते हैं। दरअसल, पाकिस्तान की करंसी की वैल्यू भी इंडियन करंसी से कम होती है। हाल ही में भारत से विवाद मोल लेकर पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय बिरादरी में अपनी नाक कटवा दी है। ऊपर से पाकिस्तान विक्टिम कार्ड खेलकर और देशों को अपने पाले में लाने की कोशिश में है और इसमें तुर्की उसका बखूबी साथ निभा रही है, जिसके बाद से तुर्की से भी भारत के संबंधों में थोड़ी खटास आई है। हर वेरिएंट की प्राइस और रेंजअब आपको पाकिस्तान की सो कॉल्ड सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार के बारे में भी बता दें तो Inverex XiO एक कॉम्पैक्ट 4-डोर इलेक्ट्रिक कार है, जिसके XiO 140, XiO 220 और XiO 320 जैसे 3 वेरिएंट हैं और इनकी कीमत क्रमश: 35 लाख रुपये, 42 लाख रुपये और 52 लाख रुपये है। इस इलेक्ट्रिक कार को अलग-अलग बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है और इनकी सिंगल चार्ज रेंज 140 किलोमीटर और 220 किलोमीटर से लेकर 320 किलोमीटर तक है। फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भीInverex XiO EV इलेक्ट्रिक हैचबैक को डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया गया है और इसकी बैटरी को महज आधे घंटे में 30 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। पाकिस्तान की इस सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार में बिल्ट इन रडार सिस्टम, स्मार्ट सेफ्टी फीचर्स के साथ ही एक साल की फ्री इंश्योरेंस सुविधा दी गई है। यहां बता दें कि पाकिस्तान में काफी सारी इलेक्ट्रिक कारें बिकती हैं।
You may also like
IPL 2025: RR vs PBKS मैच से जुड़े टॉप-3 मोमेंट्स पर डालिए नजर
आकाश आनंद ने मायावती का जताया आभार, कहा- कभी निराश नहीं करूंगा
शाहरुख़ ख़ान: एक साधारण दिल वाला सुपरस्टार
सिख धर्म के संस्थापक की 10 अनोखी बातें, जरूर जानें मिलेगी शांति
भारत-पाकिस्तान संघर्ष पर पोस्ट करने वाले प्रोफ़ेसर अली ख़ान महमूदाबाद गिरफ़्तार, क्या है पूरा मामला?