सितंबर का महीना कार कंपनियों के लिए काफी अच्छा बीता। GST घटने के बाद गाड़ियों की बिक्री में अच्छी-खासी बढ़ोतरी देखने को मिली। मारुति सुजुकी ने तो नई जीएसटी दरें लागू होने के शुरुआती चार दिनों में ही 80,000 गाड़ियां बेंची दी थी। फेस्टिवल सीजन में गाड़ियों को डिमांड और बढ़ने की उम्मीद है, जिसको देखते हुए कंपनी ने प्रोडक्शन को बढ़ा दिया है। सितंबर 2025 में कंपनी का कुल प्रोडक्शन 2,01,915 यूनिट्स तक पहुंच गया, जो पिछले साल सितंबर महीने की तुलना में करीब 26% ज्यादा है, उस समय कंपनी का कुल उत्पादन 1,59,743 यूनिट्स था। इस बड़ी बढ़ोतरी का मुख्य कारण GST घटने से कीमतों में आई कमी और फेस्टिवल सीजन में ग्राहकों की बढ़ती डिमांड है।
Swift, Baleno, Dzire समेत इन गाड़ियों का सबसे ज्यादा प्रोडक्शनछोटी और कॉम्पैक्ट कारें जैसे की स्विफ्ट, बलेनो, डिजायर और सेलेरियो हमेशा से लोगों की पसंद रही हैं। बेहतर माइलेज, चलाने में आसान और कम जगह में पार्क होने की वजह से इनकी बिक्री खूब होती है, खासकर शहरों में। इन्हीं कॉम्पैक्ट कारों का प्रोडक्शन सबसे ज्यादा बढ़ा है। इनका उत्पादन पिछले साल के 68,000 यूनिट्स से बढ़कर 93,301 यूनिट्स हो गया है।
Brezza, Ertiga और Fronx का प्रोडक्शन भी बढ़ायूटिलिटी वीइकल्स (UVs) जैसे की ब्रेजा, आर्टिगा, फ्रॉन्क्स जैसी SUVs ने भी मजबूत प्रदर्शन किया। इन गाड़ियों का प्रोडक्शन भी बढ़ा है। पिछली साल इन गाड़ियों का उत्पादन 62,700 यूनिट्स था, जो इस साल बढ़कर लगभग 80,000 यूनिट्स तक पहुंच गया।
एंट्री-लेवल कारेंमारुति सुजुकी की एंट्री-लेवल कारें जैसे कि Alto और S-Presso का उत्पादन भी बढ़ा। इनका उत्पादन हल्का बढ़कर 12,318 यूनिट्स रहा, जबकि Eeco वैन की 13,201 यूनिट्स का प्रोडक्शन हुआ। वहीं, कंपनी की सेडान कार Ciaz का उत्पादन इस महीने शून्य रहा, जबकि पिछले साल इसकी 1,687 यूनिट्स बनी थीं। सुपर कैरी लाइट कॉमर्शियल व्हीकल्स का उत्पादन बढ़कर 3,599 यूनिट्स हुआ।
बिक्री और एक्सपोर्ट का हाल सितंबर 2025 में मारुति की कुल बिक्री 1,89,665 यूनिट्स रही, जो पिछले साल के मुकाबले 3% ज्यादा है। हालांकि, घरेलू बाजार में पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री 8% घटकर 1,32,820 यूनिट्स हो गई।
Maruti की पहली इलेक्ट्रिक कार विदेश रवानाप्रोडक्शन बढ़ाने के साथ ही मारुति सुजुकी ने इलेक्ट्रिक वाहनों की दुनिया में भी कदम रख दिया है। कंपनी ने अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी e Vitara की पहली अंतर्राष्ट्रीय खेप भेजना शुरू कर दिया है। अगस्त और सितंबर में 6,000 से ज्यादा e Vitara यूनिट्स को गुजरात प्लांट से यूके और यूरोप के बाजारों के लिए रवाना किया गया है। 2026 की शुरुआत में यह इलेक्ट्रिक SUV भारत में लॉन्च होगी।
Swift, Baleno, Dzire समेत इन गाड़ियों का सबसे ज्यादा प्रोडक्शनछोटी और कॉम्पैक्ट कारें जैसे की स्विफ्ट, बलेनो, डिजायर और सेलेरियो हमेशा से लोगों की पसंद रही हैं। बेहतर माइलेज, चलाने में आसान और कम जगह में पार्क होने की वजह से इनकी बिक्री खूब होती है, खासकर शहरों में। इन्हीं कॉम्पैक्ट कारों का प्रोडक्शन सबसे ज्यादा बढ़ा है। इनका उत्पादन पिछले साल के 68,000 यूनिट्स से बढ़कर 93,301 यूनिट्स हो गया है।
Brezza, Ertiga और Fronx का प्रोडक्शन भी बढ़ायूटिलिटी वीइकल्स (UVs) जैसे की ब्रेजा, आर्टिगा, फ्रॉन्क्स जैसी SUVs ने भी मजबूत प्रदर्शन किया। इन गाड़ियों का प्रोडक्शन भी बढ़ा है। पिछली साल इन गाड़ियों का उत्पादन 62,700 यूनिट्स था, जो इस साल बढ़कर लगभग 80,000 यूनिट्स तक पहुंच गया।
एंट्री-लेवल कारेंमारुति सुजुकी की एंट्री-लेवल कारें जैसे कि Alto और S-Presso का उत्पादन भी बढ़ा। इनका उत्पादन हल्का बढ़कर 12,318 यूनिट्स रहा, जबकि Eeco वैन की 13,201 यूनिट्स का प्रोडक्शन हुआ। वहीं, कंपनी की सेडान कार Ciaz का उत्पादन इस महीने शून्य रहा, जबकि पिछले साल इसकी 1,687 यूनिट्स बनी थीं। सुपर कैरी लाइट कॉमर्शियल व्हीकल्स का उत्पादन बढ़कर 3,599 यूनिट्स हुआ।
बिक्री और एक्सपोर्ट का हाल सितंबर 2025 में मारुति की कुल बिक्री 1,89,665 यूनिट्स रही, जो पिछले साल के मुकाबले 3% ज्यादा है। हालांकि, घरेलू बाजार में पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री 8% घटकर 1,32,820 यूनिट्स हो गई।
Maruti की पहली इलेक्ट्रिक कार विदेश रवानाप्रोडक्शन बढ़ाने के साथ ही मारुति सुजुकी ने इलेक्ट्रिक वाहनों की दुनिया में भी कदम रख दिया है। कंपनी ने अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी e Vitara की पहली अंतर्राष्ट्रीय खेप भेजना शुरू कर दिया है। अगस्त और सितंबर में 6,000 से ज्यादा e Vitara यूनिट्स को गुजरात प्लांट से यूके और यूरोप के बाजारों के लिए रवाना किया गया है। 2026 की शुरुआत में यह इलेक्ट्रिक SUV भारत में लॉन्च होगी।
You may also like
उत्तराखंड की टीम देश की सबसे मजबूत टीम बने, ऐसी व्यवस्था करें सीएयू: मुख्यमंत्री
मां नर्मदा के पूजन से नर्मदा महोत्सव का शुभारंभ, अभिलिप्सा पांडा के भजनों से गूंजा रेवा तट
बेटे की मृत्यु के बाद मां या` बीवी में से कौन होगी उसके संपत्ति का उत्तराधिकारी. इस पर कानून क्या कहता है
कफ सिरप से बच्चों की मौत के बाद केंद्र सतर्क, सभी राज्यों के साथ उच्चस्तरीय बैठक
अमेरिका से कुछ मुद्दों पर बातचीत और समाधान की जरूरत : एस जयशंकर