Next Story
Newszop

कानून की पढ़ाई, कितना कराएगी कमाई... अमेरिका में वकील की सैलरी जान, चकरा जाएगा माथा!

Send Push
Law Career in US: अमेरिका में वकील बनना फायदे का सौदा हो सकता है, क्योंकि ये फील्ड आपको एक साल में करोड़पति बना सकती है। कानून की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स ना सिर्फ लॉ फील्ड में नाम कमाते हैं, बल्कि कई के लिए तो राजनीति का दरवाजा भी खुल जाता है। भारतीय भी अमेरिका में जाकर कानून की पढ़ाई कर वकील बन सकते हैं। यहां वकील बनने में भारत की तुलना में ज्यादा समय भी लगता है। अब यहां सवाल उठता है कि अमेरिका में वकीलों की सैलरी कितनी है। आइए इसका जवाब जानते हैं।
वकील की औसतन सैलरी कितनी है? image

इंडीड और जिपरिक्रूटर के मुताबिक, अमेरिका में वकील की औसतन सालाना सैलरी 88 लाख से 92 लाख रुपये के बीच है। यूएस न्यूज एंड वर्ल्ड रिपोर्ट ने 2023 के डाटा के आधार पर बताया है कि अमेरिका में एक वकील औसतन हर साल 1.27 करोड़ रुपये कमाता है। इसका मतलब है कि आधे वकील इससे कम और आधे इससे ज्यादा सैलरी पा रहे हैं। यूएस में टॉप-25 फीसदी में शामिल वकीलों की सालाना सैलरी 1.90 करोड़ रुपये है। (Freepik)


एंट्री-लेवल और सीनियर वकील की सैलरी कितनी है? image

अमेरिका में वकील की सैलरी एक्सपीरियंस और लोकेशन के आधार पर अलग-अलग होती है। किसी छोटे शहर में एंट्री-लेवल वकील के तौर पर शुरुआत करने वाले शख्स को औसतन 61 लाख से 86 लाख रुपये सालाना कमाने का मौका मिलता है। इसके उलट अगर कोई सीनियर वकील है और न्यूयॉर्क, कैलिफोर्निया, इलिनोइस और मैसाचुसेट्स जैसे बड़े शहरों में प्रैक्टिस कर रहा है, तो फिर उसकी सालाना कमाई 1.31 करोड़ से 2 करोड़ रुपये तक हो सकती है। (Freepik)


स्पेशलाइजेशन करने से बढ़ेगी सैलरी image

यूएस में सभी वकील एक जैसी सैलरी नहीं पाते हैं, भले ही उनका एक्सपीरियंस लेवल बराबर ही क्यों ना हो। कॉर्पोरेट वकील और मर्जर-एक्यूजिशन में शामिल वकीलों को ज्यादा सैलरी मिलती है। उनका सालाना पैकेज 1.31 करोड़ से 2.19 करोड़ रुपये के बीच होता है। क्रिमिनल डिफेंस वकील और पर्सनल इंजरी वकील 74.50 लाख से 1.75 करोड़ रुपये तक कमाते हैं। कुल मिलाकर अगर आप किसी फील्ड में स्पेशलाइजेशन कर लेते हैं, तो फिर आपकी सैलरी भी उसी हिसाब से बढ़ जाती है। (Freepik)


सरकारी वकील भी पा रहे करोड़ों में सैलरी image

अगर कोई सरकारी संस्थाओं के लिए वकील के तौर पर काम कर रहा है। जैसे अगर कोई डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस के लिए काम करता है, तो उसकी सैलरी लिमिट सीमित की गई है। 2025 में एक सरकारी वकील की सालाना सैलरी 1.71 करोड़ रुपये से ज्यादा नहीं हो सकती है। इसका मतलब है कि अगर आप सरकार के लिए काम करते हैं, तो फिर आपको एक फिक्स अमाउंट तक ही सैलरी मिलने वाली है। (Freepik)


करोड़ों रुपये कमाने का भी मौका image

वकील का प्रोफेशन ऐसा है कि आप आसानी से करोड़ों रुपये भी कमा सकते हैं। प्रतिष्ठित कानूनी फर्मों में इक्विटी साझेदार सामान्यतः सालाना 1 मिलियन डॉलर (लगभग 8.7 करोड़ रुपये) या उससे अधिक कमाते हैं। कुछ मामलों में, प्रतिष्ठित फर्मों में स्टार साझेदार सालाना 10 मिलियन डॉलर (87 करोड़ रुपये) तक कमा सकते हैं। हालांकि, ये आंकड़े नियम के बजाय अपवाद को दर्शाते हैं और इसके लिए दशकों के एक्सपीरियंस, नेटवर्किंग और मुकदमेबाजी में सफलता की जरूरत होती है। (Freepik)

Loving Newspoint? Download the app now