अगली ख़बर
Newszop

विदेशी छात्रों के जीवनसाथी भी कर सकते हैं कनाडा में काम, 5 प्वाइंट्स में समझें कैसे मिलेगा ये वर्क परमिट

Send Push
Canada Open Work Permit: कनाडा हायर एजुकेशन के लिए भारतीय छात्रों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है। यहां पर चार लाख से ज्यादा भारतीय डिग्री ले रहे हैं। कनाडा में पढ़ने का एक सबसे अच्छा फायदा ये है कि यहां पर विदेशी स्टूडेंट्स के स्पाउज या कहें जीवनसाथी को भी जॉब करने की इजाजत होती है। इसके लिए उन्हें ओपन वर्क परमिट ( OWP) दिया जाता है। ये वर्क परमिट मिलने के बाद स्टूडेंट के पार्टनर कनाडा में ज्यादातर इंडस्ट्री में काम कर सकते हैं। आइए इस ओपन वर्क परमिट को समझ लेते हैं।
क्या है ओपन वर्क परमिट? image

कनाडा में विदेशी स्टूडेंट के स्पाउज को जॉब करने के लिए सरकार ओपन वर्क परमिट (OWP) देती है, जो उन्हें देश में किसी भी कंपनी में जॉब करने की इजाजत देता है। ये वर्क परमिट तब तक वैलिड रहता है, जब तक OWP होल्डर के पार्टनर का स्टडी परमिट एक्सपायर नहीं हो जाता है। स्पाउज को वर्क परमिट तभी मिलता है, जब उसके ऊपर कोई आपराधिक मुकदमा नहीं है और वह मेडिकली भी फिट है।

स्पाउज के लिए वर्क परमिट को स्टूडेंट के स्टडी परमिट की अवधि से ज्यादा लंबे समय तक जारी नहीं किया जा सकता है। साथ ही वर्क परमिट एक्सटेंड भी नहीं होगा, अगर स्टूडेंट अपने आखिरी सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहा है। स्पाउज के तौर पर उन लोगों को गिना जाएगा, जिनकी शादी उस स्टूडेंट से हुई है, जो कनाडा पढ़ने आया है। (Freepik)



किन कोर्सेज की पढ़ाई करने पर मिलता है OWP? image
  • यहां गौर करने वाली बात ये है कि स्पाउज को ओपन वर्क परमिट तभी दिया जाता है, जब विदेशी स्टूडेंट नीचे दिए गए किसी एक कोर्स की पढ़ाई कर रहा हो।
  • डॉक्टोरल प्रोग्राम
  • 16 महीने या उससे ज्यादा लंबा मास्टर्स प्रोग्राम
  • डॉक्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (DDS, DMD)
  • बैचलर ऑफ लॉ और ज्यूरिस डॉक्टर (LLB, JD, BCL)
  • डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD)
  • डॉक्टर ऑफ ऑप्टोमेट्री (OD)
  • फार्मेसी (PharmD, BS, BSc, BPharm)
  • डॉक्टर ऑफ वेटरिनरी मेडिसिन (DVM)
  • बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंग (BScN, BSN)
  • बैचलर ऑफ नर्सिंग साइंस (BNSc)
  • बैचलर ऑफ नर्सिंग (BN)
  • बैचलर ऑफ एजुकेशन (BEd)
  • बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (BEng, BE, BASc) (Freepik)




इन प्रोग्राम का हिस्सा होने पर भी मिलेगा OWP image
  • सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि कुछ विदेशी छात्रों के स्पाउज को OWP तब भी मिल जाता है, जब वे किसी खास प्रोग्राम का हिस्सा हों। नीचे प्रोग्राम्स की डिटेल्स दी गई है।
  • फ्रैंकोफोन माइनॉरिटी कम्युनिटी स्टूडेंट पायलट (FMCSP)
  • Le projet de reconnaissance des compétences d’infirmières et d’infirmiers recrutés à l’international
  • Projet de reconnaissance des compétences d’inhalothérapeutes formés à l’étranger
  • Projet de recrutement et reconnaissance des compétences de technologistes médicaux formés à l’étranger
  • सुपरवाइज्ड प्रैक्टिस एक्सपीरियंस पार्टनरशिप
  • नर्स री-एंट्री (रेड रिवर कॉलेज पॉलिटेक्निक)
  • इंटरनेशनली एजुकेटेड मिडवाइव्स ब्रिजिंग प्रोग्राम (यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया)
  • कनैडियन फार्मेसी प्रैक्टिस प्रोग्राम (यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया)
  • पोस्ट-डिग्री डिप्लोमा: नर्सिंग प्रैक्टिस इन कनाडा (लंगारा कॉलेज) (Freepik)


OWP के लिए अप्लाई कैसे करें? image
  • विदेशी छात्र के स्पाउज के तौर पर वर्क परमिट के लिए अप्लाई करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप का पालन करना होगा।
  • आवेदन करने से पहले canada.ca पर जाकर गाइडलाइंस को पढ़ें। इसमें आवेदन से जुड़े सभी तरह के सवालों का जवाब दिया गया है।
  • IRCC टूल के जरिए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट तैयार कर लें।
  • IRCC पोर्टल पर जाकर अकाउंट बनाएं और फिर साइन इन करें।
  • इसके बाद ओपन वर्क परमिट से जुड़ा एप्लिकेशन फॉर्म भरें।
  • आवदेन के दौरान आपको स्टूडेंट से मिला एडमिशन ऑफर लेटर दिखाना होगा।
  • कोर्स से जुड़े अकेडमिक ट्रांसस्क्रिप्ट की भी जरूरत पड़ेगी।
  • स्टूडेंट के स्टडी परमिट की कॉपी भी अपलोड करनी होगी।
  • सारे डॉक्यूमेंट जमा करने के बाद फॉर्म सब्मिट कर दें।
  • आखिर में आपको वर्क परमिट फीस भरना होगा। (Freepik)




वर्क परमिट किस तरह एक्सटेंड होगा? image

वर्क परमिट एक्सटेंशन के लिए भी आपको IRCC पर जाकर ही अप्लाई करना होगा। परमिट एक्सटेंशन तभी मंजूर किया जाएगा, जब स्टूडेंट के पास वैलिड स्टडी परमिट मौजूद है। स्टूडेंट कनाडा में मौजूद है और वह आगे भी यहीं रहकर पढ़ने वाला है। स्टूडेंट ऐसे कोर्स की पढ़ाई कर रहा है, जिसके पूरे होने के बाद उसे पोस्ट-ग्रेजुएशन वर्क परमिट दिया जाएगा। स्टूडेंट अपने आखिरी सेमेस्टर की पढ़ाई नहीं कर रहा है। (Freepik)

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें