Next Story
Newszop

UPSC Success Story: दिल्ली के टॉप कॉलेज की लड़की, डांस और एक्टिंग में स्टार, कैसे बनी लेडी सिंघम IPS?

Send Push
IPS Shruti Agarwal Success Story in Hindi: दिल्ली का मिरांंडा हाउस कॉलेज का नाम दिल्ली यूनिवर्सिटी और पूरे देश के सबसे अच्छे संस्थानों में शुमार है। यहां होने वाली पढ़ाई की जितनी चर्चा होती है उतनी ही चर्चा होती है यहां के कल्चरल फेस्ट की, यानी संगीत, डांस, ड्रामा, एक्टिंग वगैरह वगैरह। हर कॉलेज में कुछ ऐसे छात्र होते हैं ऐसे कॉलेज फेस्टिवल में उभरकर सामने आते हैं, जिनकी एक्टिंग और डांस हर किसी के बीच चर्चा का विषय बनते हैं, जाहिर तौर पर उनकी ये पर्सनैलिटी ही उनकी पहचान बन जाती है, ऐसी ही एक स्टूडेंट थी मिरांडा हाउस से पढ़ाई करने वाली श्रुति अग्रवाल, जो अपने कॉलेज में डांस और एक्टिंग के लिए जाना पहचाना नाम थीं लेकिन शायद ही किसी ने सोचा होगा कि वह आगे चलकर IPS अधिकारी बनने वाली हैं। यहां जानिए श्रुति के UPSC क्रैक करने की कहानी।
बिना कोचिंग क्रैक की UPSC परीक्षा image

ऐसा कहते हैं कि बिना कोचिंग के UPSC की परीक्षा को क्रैक करना बहुत मुश्किल होता है लेकिन श्रुति ने यह कारनामा कर दिखाया। श्रुति अग्रवाल को दो बार यूपीएससी परीक्षा में असफलता का सामना करना पड़ा लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी, यहां जानिए कैसे शुरू हुआ उनकी पढ़ाई का सफर।


झारखंड के गिरिडीह जिले की लड़की image

श्रुति अग्रवाल का जन्म झारखंड के गिरिडीह जिले में हुआ और उन्होंने देवघर के सेंट फ्रांसिस स्कूल से अपनी पढ़ाई शुरू, श्रुति बचपन से ही पढ़ाई में तेज थीं और 10वीं के बाद आगे की यात्रा के लिए बोकरो चली गई थीं।


दिल्ली से कॉलेज की पढ़ाई image

बोकरों से इंटर पास करने के बाद स्कूल की पढ़ाई करके श्रुति दिल्ली आईं, जहां उनका दाखिला दिल्ली यूनिवर्सिटी और देश के टॉप कॉलेजों में से एक मिरांडा हाउस में हुआ। यहां श्रुति अक्सर कल्चरल एक्टिविटीज का हिस्सा होती थींं।


एक्टिंग और डांस में स्टार image

श्रुति अक्सर एक्टिंग और डांस में एक स्टार स्टूडेंट मानी जाती थीं और वह अपने कॉलेज में एक जाना पहचाना नाम थीं लेकिन शायद उनके दोस्तों को इस बात का अंदाजा रहा होगा कि उनका करियर क्या मोड़ लेने वाला है।


UPSC परीक्षा की तैयारी image

दिल्ली के मिरांडा हाउस से ग्रुेजुएशन करने के बाद श्रुति यूपीएससी परीक्षा की तैयारी में जुट गईं हालांकि वह अपनी पहली दो कोशिशों में नाकाम रहीं हालांकि इसके बावजूद श्रुति ने हार नहीं मानी और अपनी कोशिश को लगातार जारी रखा।


बिना कोचिंग की सिविल सर्विस की प्रिपरेशन image

श्रुति अग्रवाल ने मेन्स की पढ़ाई खुद से की और ऑप्शनल सब्जेक्ट का चुनाव करके उसकी तैयारी भी खुद ही की, उन्होंंने महज GS के लिए ही कोचिंग का सहारा लिया। आखिरकार श्रुति की मेहनत रंग लाई और उन्होंने तीसरी कोशिश में सफलता हासिल की।


IPS श्रुति अग्रवाल की UPSC रैंक, ट्रेनिंग सेंटर में भी दिखी डांस-एक्टिंग की कला image

साल 2023 बैच की IPS अधिकारी श्रुति अग्रवाल ने यूपीएससी परीक्षा क्रैक करते हुए 506वीं रैंक हासिल की थी। हालांकि श्रुति ने अपने डांस और एक्टिंग के शौक को पीछे नहीं छोड़ा है, उन्होंने सिविल सेवा के ट्रेनिंग सेंटर LBSNAA में भी ट्रेनिंग के दौरान श्रुति अग्रवाल ने ड्रामा और डांस में हिस्सा लिया था।

Loving Newspoint? Download the app now