Next Story
Newszop

भारत और पाकिस्तान में आज नहीं होगी बातचीत, भारतीय सेना ने पाक डिप्टी पीएम के दावे को किया खारिज

Send Push
नई दिल्लीः भारतीय सेना ने कहा है कि आज 18 मई को भारत और पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) के बीच कोई बातचीत होगी। भारतीय सेना की यह प्रतिक्रिया पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री इशाक डार के दावे पर आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत और पाकिस्तान के DGMO के बीच रविवार को बातचीत होगी। उनका कहना था कि सीजफायर समझौता 18 मई तक लागू था।भारतीय सेना ने स्पष्ट किया है कि आज कोई DGMO स्तर की बातचीत नहीं होगी। सेना ने यह भी कहा कि 12 मई को हुई बातचीत में फायरिंग रोकने के समझौते की कोई अंतिम तिथि निश्चित नहीं थी। पाकिस्तानी डिप्टी पीएम के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के DGMO को रविवार को बात करनी थी. उन्होंने यह भी कहा कि सीजफायर यानी युद्धविराम का समझौता 18 मई तक के लिए था। हालांकि, भारतीय सेना ने इस दावे को खारिज कर दिया है। सेना का कहना है कि आज कोई DGMO स्तर की बातचीत नहीं होने वाली है।पाकिस्तान के विदेश मंत्री इसहाक डार ने 15 मई गुरुवार को दावा किया था कि पाकिस्तान और भारत के सैन्य अभियान महानिदेशकों ने संघर्षविराम पर चर्चा के लिए हॉटलाइन पर बात की। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच अब 18 मई को बातचीत होगी। भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिन तक सीमा पार से ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद सैन्य संघर्ष रोकने के लिए 10 मई को सहमति बनी थी।डार ने पाकिस्तानी संसद को बताया कि पाकिस्तान के डीजीएमओ मेजर जनरल काशिफ अब्दुल्ला और उनके भारतीय समकक्ष लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बुधवार दोपहर हॉटलाइन पर बात की। भारतीय सेना के एक अधिकारी ने नई दिल्ली में कहा, ‘‘दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच 10 मई 2025 को हुई सहमति के अनुसार सतर्कता के स्तर को कम करने के लिए विश्वास बहाली के उपायों को जारी रखने का निर्णय लिया गया है।’’
Loving Newspoint? Download the app now