अगली ख़बर
Newszop

स्ट्रेस मेंटल हेल्थ के साथ फिजिकल हेल्थ भी करती है बर्बाद! दर्द-बीपी, बढ़ता वजन संकेत, जानें कैसे करें मैनेज

Send Push
स्ट्रेस से शायद ही कोई अछूता है। हर उम्र के लोगों को थोड़े बहुत तनाव से गुजरना पड़ता है, जो कि आपके शरीर को खतरे का सामना करने या काम पूरा करने के लिए तैयार करता है। लेकिन जब तनाव हद से ज्यादा बढ़ जाता है और आप हर वक्त स्ट्रेस से घिरे रहते हैं तो यह आपकी हेल्थ को खराब कर सकता है।

लंबे समय तक बने रहने वाला तनाव आपके केवल मेंटल हेल्थ को ही प्रभावित नहीं करता है, बल्कि यह आपके शारीरिक स्वास्थ्य पर भी असर डालता है। इससे आप थकावट, चक्कर, फोकस में कमी, सिर दर्द, बदन दर्द, नींद की परेशानी समेत अन्य लक्षण दिखाई दे सकते हैं।

ऐसे में आपको अपने स्ट्रेस को मैनेज करना सीखना चाहिए, ताकि इससे आप अपने ओवरऑल हेल्थ की रक्षा कर सकें। आइए जानते हैं किस तरह से तनाव आपके फिजिकल हेल्थ के साथ खिलवाड़ कर सकते हैं और इसे आप कैसे मैनेज कर सकते हैं।
Photos- Freepik

तनाव से फिजिकल हेल्थ पर पड़ता है असर image

स्ट्रेस आपके शरीर, आपके विचारों, भावनाओं और आपके बिहेवियर को प्रभावित कर सकती है। ज्यादातर लोगों को बस इतना ही पता है कि बहुत अधिक तनाव लेने से हार्ट हेल्थ पर असर पड़ता है लेकिन इससे कई अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के विकसित होने का खतरा भी बढ़ता है, जिनमें शामिल हैं।


1- हाई ब्लड प्रेशर की होती है दिक्कत image

क्या आप जानते हैं स्ट्रेस लेने से आपका ब्लड प्रेशर हाई हो सकता है, जिसके सबूत स्टडी में भी मिले हैं। हार्वर्ड की एक खबर के मुताबिक (ref), शोध से पता चलता है कि क्रोनिक तनाव हाई बीपी में योगदान देता है और आर्टरीज में रुकावट पैदा करने वाले जमाव को बढ़ावा देता है, जिससे आगे चलकर हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा भी बढ़ जाता है।


2- बढ़ जाता है वजन image

इसके अलावा अगर आप लगातार स्ट्रेस का सामना कर रहे हैं तो इससे आपके वजन पर भी असर पड़ता है और आप मोटे हो सकते हैं। दरअसल, जब आपको बहुत अधिक स्ट्रेस होता है तो इससे आप अधिक खाने के लिए प्रेरित हो सकते हैं। इसके साथ ही आपकी नींद की अवधि और फिजिकल एक्टिविटी भी कम हो जाती है, जिससे वजन बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है।


3- बॉडी पेन image

जब आप बहुत अधिक स्ट्रेस लेने लग जाते हैं तो आपने महसूस किया होगा कि इससे आपके शरीर में दर्द और सिर दर्द भी बना रहने लगता है। आपको सीने में भी दर्द उठ सकता है। साथ ही इससे आपकी एनर्जी का लेवल कम हो जाता है और आप थके-थके महसूस कर सकते हैं।


4- खराब पेट image

क्या आप जानते हैं बहुत अधिक स्ट्रेस लेने का असर पाचन पर भी पड़ता है। इससे आपका पाचन खराब हो सकता है और आपको दस्त, कब्ज और मतली सहित पेट से जुड़ी अन्य दिक्कतें हो सकती हैं।


5- इम्यूनिटी पर पड़ता है असर image

यही नहीं, तनाव का असर आपकी इम्यूनिटी पर भी पड़ता है। दरअसल, स्ट्रेस से शरीर में कॉर्टिसोल का स्तर बढ़ जाता है। अगर लंबे समय तक ये स्थिति बनी रहती है तो इम्यून सिस्टम कमजोर हो सकता है और इंफ्लेमेशन बढ़ सकता है। जिससे आपके जल्दी-जल्दी बीमार पड़ने की संभावना भी बढ़ जाती है।



डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें