Next Story
Newszop

बेंगलुरु का ट्रैफिक देख कनाडा के व्लॉगर ने दे डाली ऐसी सलाह, लोग बोले- पहली बार किसी विदेशी ने सही बोला है!

Send Push
मेट्रोपोलिटन शहरों में रहने वाले लोग इस बात से अच्छी तरह से जुड़ सकते हैं कि ट्रैफिक के दौरान सड़क पर खड़ी गाड़ियों के लगातार बजते हॉर्न कितने परेशान करने वाले होते हैं। गाड़ियों के इस शोरगुल से अक्सर सिर में दर्द होने लगता है और मेंटल स्ट्रेस भी बढ़ता है।भारत में रह रहे एक विदेशी नागरिक ने भी इस समस्या को महसूस करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बेंगलुरु के ट्रैफिक में होने वाले शोर की शिकायत करता है। दूसरी ओर वो मिजोरम की राजधानी आइजोल की सड़कों का नजारा दिखाता है, जो इस शोरगुल से काफी परहेज है। बेंगलुरु में शोर तो आइजोल में शांतिमिजोरम की राजधानी आइजोल में रह रहे एक कनाडा के कंटेंट क्रिएटर कालेब फ्रीसेन ने हाल ही में एक ऐसा वीडियो शेयर किया जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया। इस वीडियो में उन्होंने दो बेंगलुरु और आइजोल के ट्रैफिक का ऑडियो रिकॉर्ड कर के बताया कि दोनों जगहों में नॉइज प्रदूषण कितना अलग है।वीडियो में विदेशी ने बताया कि उन्होंने शाम 7 बजे यानी जब दोनों शहरों में सबसे ज्यादा ट्रैफिक होता है। उस वक्त दोनों जगहों के ट्रैफिक की आवाज रिकॉर्ड की। पहले बेंगलुरु की क्लिप में हॉर्न की लगातार आवाज, गाड़ियों के इंजन की तेज गड़गड़ाहट और एक तरह का शोर सुनाई देता है। इसके बाद वो आइजोल की क्लिप चलाते हैं । वही समय, लेकिन माहौल एकदम शांत। न हॉर्न की आवाज, न शोर-शराबा। बस गाड़ियों की हल्की आवाज और कभी-कभार ब्रेक की चरचराहट। आइजोल में 'नो हॉर्न' पॉलिसी विदेशी व्लॉगर ने बताया कि आइजोल में 'नो हॉर्न' पॉलिसी लागू है। यानी यहां हॉर्न बजाना मना है और अगर कोई नियम तोड़ता है, तो पुलिस उस पर जुर्माना लगाती है। उन्होंने कहा कि यहां के लोग शांति से ट्रैफिक में अपनी बारी का इंतजार करते हैं, लाइन में लगते हैं और जब जरूरत न हो तो हॉर्न नहीं बजाते हैं।
उन्होंने बताया कि आइजोल एक पहाड़ी शहर है, जहां ज्यादातर सड़कें सिर्फ एक लेन की होती हैं और फिर भी लोग आराम से गाडियां चलाते हैं। यहां लोग सामने से आ रही गाड़ियों के लिए अपनी हेडलाइट्स तक डिम कर देते हैं, ताकि दूसरे ड्राइवर की आंखें न चौंधियाएं। लोगों ने विदेशी से जताई सहमतिये वीडियो कालेब फ्रीसेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @caleb_friesen से शेयर किया है। वीडियो पर अब तक 1.5 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। इस वीडियो पर लोगों ने खूब प्रतिक्रिया दी। बहुत से भारतीयों ने कालेब की बातों से सहमति जताई। किसी ने कहा, 'हर बार जब कोई विदेशी भारत पर टिप्पणी करता है, तो मैं नेगेटिव सोचने लगता हूं, लेकिन इस बार यह एकदम सही और सोचने लायक बात थी।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मैं भारतीय हूं और आपकी बातों से पूरी तरह सहमत हूं। ये बातें सोचने के लिए मजबूर करती हैं। '
Loving Newspoint? Download the app now