Next Story
Newszop

'ये कैसा बाप है!' लंगूर के रोटी छीनने पर रोने लगा बच्चा, बेटे को बचाने के बजाए Reel बनाते रहे पापा

Send Push
बंदर छीना-झपटी में सबसे आगे रहते हैं। आए दिन ऐसे कई किस्से सामने आते रहते हैं। वृंदावन में तो इन बंदरों का हब है, जहां ये कभी वहां दर्शन करने आए लोगों का मोबाइल छीनकर भागते नजर आते हैं तो किसी का चश्मा उड़ाकर फरार हो जाते हैं।

इन बंदरों का आतंक तो मोहल्लों में भी अक्सर देखने को मिलता है, जहां वो लोगों की छतों पर कूदते-फानते नजर आते हैं। एक लंगूर का ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक बच्चे से रोटी छीनकर खाने लगता है। वहीं बच्चा उसे देखकर डर जाता है और रोना शुरू कर देता है।
बच्चा रोता रहा, पिता वीडियो image

बनाते रहे वीडियो करीब 37 सेकंड का है। इसमें एक लंगूर छत से उतरकर सीधे बच्चे के पास आता है और उसके हाथ से रोटी छीन लेता है। जिसपर बच्चा घबरा जाता है और रोने लगता है। लेकिन लंगूर भाई साहब वहीं बैठकर रोटी खाने लगते हैं।

वीडियो में ट्विस्ट तो तब आता है जब बच्चे के पिता मदद करने की बजाय इस घटना का वीडियो बनाना चालू कर देता है। पिता उसे चुप कराने की बजाय कहता है, 'बैठे रहो, काटेगा नहीं। पापा है तो।' वहीं एक महिला की आवाज आती है जो शायद उसकी मां है। वह कहती है, 'अरे वह रो रहा है, हटा लो।' लेकिन पिता पर कोई असर नहीं होता।


देखें वायरल वीडियोइस वीडियो को एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया है। वीडियो पर अब तक 8 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। जिसे देखकर लोग गुस्से में हैं और पिता की आलोचना कर रहे हैं।​
'ऐसे पिता को जेल में डालो' image

एक यूजर ने लिखा, 'पिता गैर-जिम्मेदार है। बंदर बच्चे को काट सकता था।' दूसरे ने कहा, 'बच्चे को खतरे में डालना बुरी परवरिश है।' किसी ने तो यहां तक कह दिया, 'ऐसे पिता को जेल में डालना चाहिए।'

Loving Newspoint? Download the app now