नई दिल्ली: दिल्ली में शनिवार को तेज धूप के बाद दोपहर 2 बजे के बाद मौसम अचानक बदल गया। 40 डिग्री पारे की तपती धूप के बीच अचानक से बादल छा गए। तेज आंधी के साथ ही दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में बारिश भी हुई। तेज आंधी के दौरान अशोक नगर में आरआरटीएस मेट्रो स्टेशन की छत ही उड़ गई। राजधानी के कुछ इलाकों बारिश के साथ ही ओले पड़ने की भी खबर है। इससे पहले राजधानी में तेज धूप से लोग हलकान हो रहे थे। 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएंमौसम विभाग की तरफ से राजधानी में अधिकतम पारा 41 से 43 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया था। वहीं न्यूनतम पारा 24 डिग्री सेल्सियस का अनुमान व्यक्त किया गया था। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की बात कही गई है। आईएमडी के अनुसार हवा की गति बढ़कर 50 किलोमीटर घंटा तक पहुंच सकती है। आंशिक बादल छाए रहने के साथ ही गरज के साथ बौछारें पड़ने का पूर्वानुमान है। गर्मी से मिली राहतबारिश होने के बाद लोगों को तेज धूप और गर्मी से राहत मिली। बारिश के बीच लोग मेट्रो स्टेशन, रोड किनारे बस स्टैंड में छुपते नजर आए। लोगों को गर्मी की तपीश के बीच सुहाने मौसम का आनंद लेने का मौका मिला। लोगों का कहना था कि झमाझम बारिश और तेज हवा के झोंके से मौसम सुहाना हो गया है। पूर्वी दिल्ली के साथ ही नोएडा, गाजियाबाद के इंदिरापुरम के आसपास इलाकों में भी बारिश हुई।
You may also like
काठमांडू से लुक्ला जा रहे विमान के इंजन में खराबी, इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई
ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में बिकवाली का दबाव
Gautam Buddh Nagar : तीन एनकाउंटर के बाद पांच अपराधी पकड़े, लूट की कारें व हथियार बरामद
यूपी एटीएस के हत्थे चढ़ा ISI जासूस, सीमा पार तस्करी और गोपनीय जानकारी लीक करने का आरोप
तेलंगाना पीजी इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू