नई दिल्ली: दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर में सोमवार सुबह से ही झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज दिनभर तेज हवाओं के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। दिल्ली-एनसीआर में बीते कुछ दिनों से लोग उमस भरी गर्मी से परेशान थे।
रविवार को घने काले बादल छाए रहे। तापमान में भी गिरावट हुई। इसके बावजूद बारिश नहीं हुई और उमस भरी गर्मी ने परेशान किया। हीट इंडेक्स 46.9 डिग्री रहा। अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहा। यह सामान्य से 1.6 डेग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान 28.8 डेग्री रहा। यह सामान्य से 0.9 डिग्री अधिक है। हवा में नमी का स्तर 69 से 87 प्रतिशत तक है।
पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को दिनभर बादल छाए रहेंगे। दिनभार मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री रह सकता है। वहीं 8 से 12 जुलाई के बीच बारिश हल्की रहेगी। बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 32 से 35 और न्यूनतम 23 से 27 डिग्री तक रह सकता है।
आईएमडी के अनुसार, पिछले 3-4 दिनों से दिल्ली में बादल छाए हुए थे। कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। दिल्ली में दक्षिण-पूर्वी हवाएं चल रही है, जो नमी तो ला रही है, लेकिन बारिश के लिए जरूरी हालात नहीं बना पा रही थी। इसका कारण है ऊपरी वायुमंडल में बना एंटीसाइक्लोनिक सर्कुलेशन, जो मॉनसूनी ट्रफ को दिल्ली की ओर बढ़ने से रोक रहा था। इसी कारण से सिर्फ उमस और बादल थे लेकिन बारिश नहीं हो रही थी। लेकिन सोमवार सुबह आसमान से राहत बरसने के साथ ही लोगों ने चैन की सांस ली।
रविवार को घने काले बादल छाए रहे। तापमान में भी गिरावट हुई। इसके बावजूद बारिश नहीं हुई और उमस भरी गर्मी ने परेशान किया। हीट इंडेक्स 46.9 डिग्री रहा। अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहा। यह सामान्य से 1.6 डेग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान 28.8 डेग्री रहा। यह सामान्य से 0.9 डिग्री अधिक है। हवा में नमी का स्तर 69 से 87 प्रतिशत तक है।
पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को दिनभर बादल छाए रहेंगे। दिनभार मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री रह सकता है। वहीं 8 से 12 जुलाई के बीच बारिश हल्की रहेगी। बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 32 से 35 और न्यूनतम 23 से 27 डिग्री तक रह सकता है।
आईएमडी के अनुसार, पिछले 3-4 दिनों से दिल्ली में बादल छाए हुए थे। कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। दिल्ली में दक्षिण-पूर्वी हवाएं चल रही है, जो नमी तो ला रही है, लेकिन बारिश के लिए जरूरी हालात नहीं बना पा रही थी। इसका कारण है ऊपरी वायुमंडल में बना एंटीसाइक्लोनिक सर्कुलेशन, जो मॉनसूनी ट्रफ को दिल्ली की ओर बढ़ने से रोक रहा था। इसी कारण से सिर्फ उमस और बादल थे लेकिन बारिश नहीं हो रही थी। लेकिन सोमवार सुबह आसमान से राहत बरसने के साथ ही लोगों ने चैन की सांस ली।
You may also like
'वसुधा' के एक्शन सीन निभाने की प्रेरणा कुंवर विक्रम सोनी को 'किल' से मिली
शिवराज सिंह चौहान की मंशा मोहन यादव सरकार को अस्थिर करने की : जीतू पटवारी
फेल हो चुके कांग्रेस नेता मुझे ज्ञान देने के बजाय अपनी शर्मनाक स्थिति पर ध्यान दें : कंगना रनौत
महाराष्ट्र: मंत्री बावनकुले बोले, 'दूसरे राज्यों के लोगों संग बदसलूकी ठीक नहीं'
Health Tips: इन सब्जियों को हमेशा खाना चाहिए छिलकों के साथ में, मिलता हैं गजब का फायदा