Next Story
Newszop

बिहारी लड़के ने ट्रैफिक पुलिस वाले सेपूछा 'चालान' पर सवाल, जब नहीं मानी बात तो बोला- अभी थाना ले चलेंगे और..!

Send Push
ई-चालान या ऑफलाइन चालान दोनों ही यातायत नियमों का उल्लंघन करने के लिए काटे जाते हैं। लेकिन अगर ऐसे चालानों को लेकर कोई आपत्ति जाहिर कर दें और ट्रैफिक पुलिस पर ही सवाल उठाने लगे, तो बात बिगड़ सकती है। इंटरनेट पर वायरल वीडियो में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिलता है, जिसमें बिहार के पटना में एक लड़के ट्रैफिक पुलिस से ही चालान को लेकर सवाल पूछने पहुंच जाता है।

वायरल क्लिप में बंदा, ट्रैफिक पुलिस वालों को एक तस्वीर भी दिखाता है, जिसमें वह बिना स्कूटी ड्राइव कर रहा होता है। बस इसी तस्वीर के चालान को लेकर बंदा, पुलिस पर सवाल उठा रहा होता है। लेकिन देखते ही देखते मामला बिगड़ जाता है और पुलिस उसे थाने ले जाने की धमकी देने लगती है। इस वायरल वीडियो पर इंटरनेट यूजर्स उस बंदे की साइड लेते नजर आ रहे हैं।
​तुम वीडियो काहे बना रहे हो…बंदा ट्रैफिक पुलिस वाले के पास कैमरा ऑन करके आता है और कहता है कि ये मेरे कल का चालान है। मुझे जानना है कि ये कौन काटा है। इसके जवाब में ट्रैफिक पुलिस वाला पूछता है कि तुम वीडियो काहे बना रहे हैं, इसके रिप्लाई में लड़का कहता है कि ये उसका अधिकार है। लेकिन जब उसे दोनों ही ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की वर्दी पर नेम प्लेट नहीं दिखता, तो वह उस पर भी सवाल उठाता है। जिसके लिए दोनों ही यातायात पुलिसकर्मी उसे ऐसा करने के लिए मना करते हैं। मगर इसके ठीक बाद क्लेश चालू हो जाता है और ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी उस बंदे का वीडियो बनाने लगता है और चिल्लाते हुए कहता है कि ये मुझे ड्यूटी करने में परेशानी पहुंचा रहा है। इसके बाद बंदे के बार-बार चालान के बारे में पूछने पर ट्रैफिक पुलिसवाला कहता है कि उसने चालान नहीं काटा है। इससे ज्यादा पूछने पर ट्रैफिक पुलिस वाला बंदे को पुलिस स्टेशन ले जाने की धमकी देने लगता है। जिसके साथ ही करीब 2 मिनट लंबा यह क्लिप खत्म हो जाता है। लेकिन वायरल वीडियो को लेकर अब सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट्स आ रहे हैं।  ​X पर इस वीडियो को @gharkekalesh ने पोस्ट करते हुए लिखा- ट्रैफिक पुलिस और बंदे के बीच ई-चालान को लेकर क्लेश। अब तक इस वीडियो को 10 हजार के ऊपर व्यूज और सैकड़ों लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, कमेंट्स भी ढेरों यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।

जेल भेजने की धमकी... X पर @KritakshK नाम के यूजर ने यह वीडियो डालते हुए लिखा कि ‘मैं यह पूछने के लिए मौके पर गया कि मेरी स्कूटी पर ई-चालान क्यों काटा गया। स्पष्टीकरण देने के बजाय, ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया, मुझे जेल भेजने की धमकी दी और कहा कि मुझे उसका नाम पूछने का कोई अधिकार नहीं है। नागरिक को सम्मान मिलना चाहिए।’
बताओ इस पर भी क्लेश… image

जहां कुछ यूजर्स ट्रैफिक पुलिस के चालान काटने पर बंदे के पूछे गए सवालों को सही ठहराने में लगे है। वहीं कई यूजर्स का कहना है कि इतना सवाल पूछने से अच्छा हेलमेट ही पहन लेता, तो ऐसी दिक्कत न आती है। एक यूजर ने लिखा कि उस आदमी का धैर्य का स्तर। सचमुच कितने प्यार से पूछ रहा है।

दूसरे यूजर ने लिखा कि अब तो रोज का हो गया। तीसरे यूजर ने कहा कि अरे हेमलेट ही पहन लेता। चौथे यूजर ने बोला कि बताओ अब तो E-Challan पर भी क्लेश हो रहा है। बताते चले कि E-Challan के खिलाफ अगर आप शिकायत दर्ज भी कराना चाहते है तो ट्रैफिक पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट या mParivahan ऐप का उपयोग कर सकते हैं।

Loving Newspoint? Download the app now