नवादा: जिले में ट्रक और कार की सीधी भिड़ंत में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। मामला रविवार की रात 2:00 बजे का है। जहां नवादा नगर थाना क्षेत्र के नवादा जमुई पथ पर कन्हाई कॉलेज के समीप यह हादसा हुआ है। ट्रक और कार के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। भयानक हादसे में तीन बारातियों की मौतइस भयानक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक की इलाज के क्रम में मौत हो गई। बिहार के नवादा में सभी लोग शादी समारोह से घर लौट रहे थे। परिजनों ने बताया कि नरहट के छोटी पाली से सभी लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए रूपौ के धनाम गांव गए हुए थे। बीती रात लौट के क्रम में यह घटना हुई। कार में कुल पांच लोग सवार थे, जिसमें तीन लोगों की मौत हुई। मृतक राकेश कुमार, धीरेंद्र कुमार, रंजीत कुमार की मौत हुई जबकि दुर्गा प्रसाद और जय नंदन गंभीर रूप से घायल हैं। ट्रक ने कार को रौंदा, ड्राइवर गिरफ्तारबारात धनमा निवासी अरविंद कुमार के यहां आई हुई थी।यहीं से कुछ बाराती जयमाला होने के बाद छोटी पाली गांव लौट रहे थे। उसी दौरान यह दुर्घटना हुई। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां सभी को पावापुरी विम्स रेफर कर दिया गया। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ लिया। गांव में पसरा मातमएक साथ 3 लोगों की मौत से पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया है। घटना के बाद नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार के द्वारा सभी मृतकों की शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। थाना प्रभारी अविनाश कुमार के द्वारा बताया गया कि तीनों मृतकों की पहचान कर ली गई है। पोस्टमार्टम के बाद परिवार के हवाले शव दिया जाएगा।
You may also like
पटना में देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़, लड़कियों का रेस्क्यू
नूंह में सेक्सटॉर्शन गिरोह का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार
Aaj Ka Panchang, 19 May 2025 : आज ज्येष्ठ कृष्ण षष्ठी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय कब से कब तक
कन्नूर में चमत्कारी वापसी: मृत घोषित व्यक्ति की अद्भुत कहानी
बाल कटवाने के लिए शुभ दिन: प्रेमानंद महाराज की सलाह