Next Story
Newszop

करोड़ों कमाने वाले शख्स ने कहा- 'मां-बाप को भी है खुश रहने का हक, बच्चों के चक्कर में न छोड़ें अपना पैशन'

Send Push

बच्‍चों को अच्‍छी परवरिश और बेहतर जिंदगी देने के चक्‍कर में पेरेंट्स अपना सब कुछ लगा देते हैं। बड़े स्‍कूल में पढ़ाना है, अच्‍छी सुविधाएं देनी हैं और हेल्‍दी खाना खिलाना है। अपने बच्‍चों की जरूरतों को पूरा करने के चक्‍कर में अक्‍सर पेरेंट्स खुद को भूल जाते हैं जो कि उनकी सबसे बड़ी गलती होती है।

पेरेंटिंग कोच परीक्षित जोबनपत्रा ने कहा है कि अगर आप अपने बच्‍चे को खुश देखना चाहते हैं, तो पहले आपको खुद खुश रहना होगा। जब आप हैप्‍पी रहेंगे, तो ऑटोमैटिकली आपका बच्‍चा भी खुश रहेगा। आगे जानिए कि पेरेंट्स कैसे खुश रह सकते हैं।

फोटो साभार: freepik


परीक्षित जोबनपत्रा की सीख image

पेरेंटिंग कोच का कहना है कि अक्‍सर पेरेंट्स ये कहते हुए नजर आते हैं कि बच्‍चे होने के बाद वो अपनी पसंद की एक्टिविटी नहीं कर पाते हैं या उनका पैशन खत्‍म हो गया है या समय नहीं मिल पाता है। परीक्षित का कहना है कि पेरेंट्स को अपने अंदर का पैशन खत्‍म नहीं होने देना चाहिए। आप कुछ भी कर के अपने लिए समय निकालें। आप चाहें आधे घंटे के लिए बालकनी में बैठकर चाय या कॉफी ही पिएं लेकिन खुद के लिए समय जरूर निकालें।

फोटो साभार: instagram (parikshit_jobanputra)


एटीएम नहीं हैं मां-बाप image

पेरेंट्स का मार्गदर्शन करते हुए परीक्षित का कहना है कि आप एटीएम नहीं हैं, जो आपको हर समय काम करते रहना है। आप अपने लिए समय निकालें, रिलैक्‍स करें, अपने दिमाग को आराम दें। इससे आप खुद भी खुश रह पाएंगे और आपको हैप्‍पी देखकर आपका बच्‍चा भी खुश महसूस करेगा क्‍योंकि उसे आपसे इसी तरह की वाइब्‍स और ऊर्जा मिलेगी। तो चलिए अब आगे जानते हैं कि पेरेंट्स कैसे खुश रह सकते हैं।

फोटो साभार: freepik


खुद को माफ करें image

mercyhome.orgके अनुसार आप भगवान नहीं हैं जो एकसाथ सब कुछ कर पाएं या हर चीज में परफेक्‍ट हों। आपसे भी गलतियां हो सकती हैं और आपको इसे स्‍वीकार कर लेना चाहिए। पुरानी चीजों को जानें दें और आगे बढ़ें। खुश रहने के लिए इसे स्‍वीकार करना बहुत जरूरी है वरना आपके दिल पर बोझ रखा रहेगा।


अपनी केयर करें image

जैसा कि परीक्षित ने भी कहा है कि पेरेंट्स को अपने लिए समय जरूर निकालना चाहिए। आपको खुद को नजरदाअंदाज नहीं करना चाहिए क्‍योंकि इससे आप मेंटली, इमोशनली और फिजिकली अस्‍वस्‍थ हो सकते हैं। अपनी केयर करने से आप शांत रहेंगे और धैर्य से काम लेंगे। आपसे ये चीजें आपका बच्‍चा भी सीख जाएगा।

फोटो साभार: freepik


अपने अंदर के बच्‍चे को जिंदा रखें image

हमारे अंदर का जो बच्‍चा है, वो हमेशा जिंदा रहता है और आपको भी यही काम करना है। अपने बच्‍चे के साथ आप बच्‍चों की तरह खेलेंऔर अपना सारा तनाव भूल जाएं।

फोटो साभार: freepik

Loving Newspoint? Download the app now