अब राम कपूर के पास देश में कुल 4 प्रॉपर्टी हो गई हैं। मुंबई में उनका एक लग्जरी घर पहले से ही है। गोवा और खंडाला में दो हॉलिडे होम के बाद, अब अलीबाग में एक वेलनेस प्रोजेक्ट के तहत घर खरीदा है। खास बात है कि इस हॉलिडे होम को मशहूर इंटीरियर डिज़ाइनर सुजैन खान ने डिजाइन किया है, जो एक्टर ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ हैं। सुजैन ने तो पहले ही इस घर का एक बिहाइंड-द-सीन्स (BTS) वीडियो भी शेयर किया था, जिससे घर की खूबसूरती और डिजाइन की झलक देखने को मिली थी। वाकई अंदर का नजारा देख आपको भी इंस्पेक्शन जरूर मिलेगी।
लिविंग एरिया में नेचर को दिखाते रंग
बता दें, अलीबाग खूबसूरत और सुकूनभरे माहौल के लिए जाना जाता है। यहां क्रिकेटर विराट कोहली का घर भी है, जो बेहद ही खूबसूरत है। यहां राम कपूर के हाउस की बात करें उनके लिविंग एरिया में नेचर को दिखाते रंगों का इस्तेमाल हुआ है। अर्थ टोन कलर्स में डिजाइन होने की वजह सुंदरता में चार-चांद लगाता है। बड़ी-बड़ी कांच की खिड़कियां होने से खूबसूरत बगीचा और हरे-भरे लॉन का नजारा शानदार लगता है।
लिविंग एरिया में क्या-क्या रखा है ?

नेचर से इंस्पायर्ड होने की वजह से लिविंग एरिया में ऑफ वाइट और ग्रे कलर के कोजी सोफे रखे हैं, जो मैचिंग कुशन की वजह से क्लासी लुक दे रहे हैं। बीच में एक सर्कल पैटर्न में कांच की टेबल लगाई है। घर को आलिशान दिखाने वाले प्लांट और यूनिक डिजाइन के झूमर सबसे ज्यादा हाईलाइट हो रहे हैं। ब्राउन वुडन से बनी छत भी प्रकृतिक रंगों को दिखा रही है।
मिरर और वुडन का परफेक्ट इस्तेमाल
घर की रौनक बढ़ाने का काम यहां सिर्फ बड़ी-बड़ी कांच की खिड़कियां नहीं करती हैं बल्कि वुडन का कॉम्बिनेशन इनकी सुंदरता को बढ़ाता है। सोफे के ठीक पीछे एक कांच की शेल्फ रखी है, इसके पास में लकड़ी को टेबल की प्रेजेंट किया है। जिसे देखकर लगता है कि पेड़ को काटने के बाद उसके एक हिस्से को सीधा रखा है, किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की गई है।
डाइनिंग एरिया का खास डिजाइन

राज कपूर के अलिबाग वाले घर का डाइनिंग एरिया पूरी तरह से क्लास और खूबसूरती दिखाता है। इसकी झलक घर की ऊंची छतों, खुले लेआउट और लकड़ी व पत्थर जैसी चीजों के इस्तेमाल में साफ दिखती है। खास बात है कि बड़ी डाइनिंग टेबल के ऊपर लकड़ी को खास डिजाइन में लटकाया है, जिसके ऊपर का हिस्सा मोमबत्ती से सजा हुआ लगता है।
घर के अंदर का वीडियो देखें
बेडरूम से भी दिखता पूल और बगीचा
इस घर की सबसे खास बात है कि लिविंग एरिया के अलावा बेडरूम से भी पूल और बगीचे का शानदार नजारा दिखता है। बेडरूम का इंटीरियर बेहद खूबसूरती से सजाया है। जिसमें शीशे, बिस्तर और लकड़ी के बेडसाइड टेबल जैसी हर चीज को बहुत अच्छे से रखा है। यहां ऑफ वाइट कलर के पर्दे और बेडरूम के लुक को कंप्लीट करते हैं।
डिस्क्लेमर: इस लेख में किए गए दावे इंस्टाग्राम वीडियो और इंटरनेट पर मिली जानकारी पर आधारित हैं। एनबीटी इसकी सत्यता और सटीकता जिम्मेदारी नहीं लेता है।
You may also like
उज्जैन में कावड़ यात्रा में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव, कावड़ यात्रियों का पुष्प-वर्षा कर किया स्वागत
12 जुलाई से शुरू होगी नेशनल कार्टिंग चैंपियनशिप
भारत में जनवरी-जून में लग्जरी आवास की बिक्री में रिकॉर्ड 85 प्रतिशत की वृद्धि, दिल्ली-एनसीआर सबसे आगे
ट्रंप की टैरिफ धमकी पर प्रधानमंत्री कार्नी का जवाब, कनाडा अपने कर्मचारियों और व्यवसायों की रक्षा करेगा'
बिहार : लाभार्थियों के खाते में क्रेडिट हुए 1,100 रुपए, पीएम मोदी और नीतीश कुमार का जताया आभार