महेश बाबू जल्द ही एसएस राजामौली की बिग बजट मूवी में नजर आएंगे, जिसका नाम फिलहाल 'ग्लोबट्रॉटर' बताया जा रहा है। इसमें उनके ऑपोजिट प्रियंका चोपड़ा होंगी। हाल ही महेश बाबू और प्रियंका सोशल मीडिया पर मस्ती-मजाक करते दिखे। उनकी बातचीत देख फैंस भी एक्साइटेड हो गए हैं।
दरअसल, महेश बाबू ने हाल ही X पर एसएस राजामौली को टैग किया और याद दिलाते हुए लिखा, 'नवंबर आ गया है।' इस पर राजामौली ने तेलुगू में जवाब दिया, 'हां, तुम कौन सी फिल्म के रिव्यू की प्लानिंग कर रहे हो?'
महेश बाबू ने एसएस राजामौली से कही यह बात
इस पर महेश बाबू ने आगे लिखा, 'आपकी 'महाभारत' सर, जो बन ही रही है। लेकिन सबसे पहली बात, आपने हमसे नवंबर में कुछ लाने का वादा किया था। अब अपनी बात का मान रखना।' एसएस राजामौली ने एक्टर को जवाब दिया कि प्रोजेक्ट अभी बस शुरू हुआ है, और वह धीरे-धीरे सारी डिटेल्स बताएंगे।
नई फिल्म पर पूछ रहे थे सवाल, बीच में कूदीं प्रियंका चोपड़ा
महेश बाबू कहां रुकने वाले थे। उन्होंने फिर राजामौली से पूछा, 'कितना धीरे सर? क्या हम 2030 से शुरू करें? आपकी जानकारी के लिए, हमारी देसी गर्ल (प्रियंका चोपड़ा) जनवरी से ही हैदराबाद की हर गली की तस्वीरें अपनी इंस्टा स्टोरीज पर पोस्ट कर रही हैं।'
प्रियंका और महेश बाबू ने खराब तिया सरप्राइज, राजामौली नाराज!
प्रियंका चोपड़ा भी इस बातचीत में कूद पड़ीं और महेश बाबू के लिए लिखा, 'हेलो, हीरो। तुम चाहते हो कि मैं सेट पर तुम्हारे द्वारा शेयर की गई सारी बातें लीक कर दूं?' इस पर राजामौली ने प्रियंका से कहा, 'प्रियंका तुमने सब क्यों रिवील किया? सारा सरप्राइज खराब कर दिया।'
फैंस जानने को बेताब, महेश बाबू ने देसी गर्ल को क्या बताया?
अब इसके बाद फैंस यह जानने को बेताब हैं कि आखिर महेश बाबू ने सेट पर प्रियंका चोपड़ा के साथ क्या शेयर किया था, जिससे सरप्राइज खराब हो गया? एक फैन ने प्रियंका से पूछा, 'मैम प्लीज फिल्म का टाइटल रिवील कर दीजिए।' एक और ने लिखा, 'मैडनेस की शुरुआत होने दो।' एक का कमेंट आया, 'कम से कम एक झलक ही दिखा दो।'
हाल ही इंडिया लौटीं प्रियंका, शेयर किया था हैदराबाद की गलियों का वीडियो
मालूम हो कि प्रियंका चोपड़ा हाल ही इंडिया लौटीं और उन्होंने एसएस राजामौली की फिल्म में बिजी हैं, जिसमें उनके साथ महेश बाबू के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन भी हैं। प्रियंका ने हैदराबाद की सड़कों से एक वीडियो भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की थी। बाद में महेश बाबू ने उसे री-शेयर कर लिखा था, 'वेलकम बैक देसी गर्ल। तुम्हें ये ट्रिप याद रहेगी।'
दरअसल, महेश बाबू ने हाल ही X पर एसएस राजामौली को टैग किया और याद दिलाते हुए लिखा, 'नवंबर आ गया है।' इस पर राजामौली ने तेलुगू में जवाब दिया, 'हां, तुम कौन सी फिल्म के रिव्यू की प्लानिंग कर रहे हो?'
महेश बाबू ने एसएस राजामौली से कही यह बात
इस पर महेश बाबू ने आगे लिखा, 'आपकी 'महाभारत' सर, जो बन ही रही है। लेकिन सबसे पहली बात, आपने हमसे नवंबर में कुछ लाने का वादा किया था। अब अपनी बात का मान रखना।' एसएस राजामौली ने एक्टर को जवाब दिया कि प्रोजेक्ट अभी बस शुरू हुआ है, और वह धीरे-धीरे सारी डिटेल्स बताएंगे।
yess… ye cinemaalaki review iddaam anukuntunnaavu ee month.?
— rajamouli ss (@ssrajamouli) November 1, 2025
नई फिल्म पर पूछ रहे थे सवाल, बीच में कूदीं प्रियंका चोपड़ा
महेश बाबू कहां रुकने वाले थे। उन्होंने फिर राजामौली से पूछा, 'कितना धीरे सर? क्या हम 2030 से शुरू करें? आपकी जानकारी के लिए, हमारी देसी गर्ल (प्रियंका चोपड़ा) जनवरी से ही हैदराबाद की हर गली की तस्वीरें अपनी इंस्टा स्टोरीज पर पोस्ट कर रही हैं।'
Your "forever in making" Mahabharatha, Sir...😂😂
— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) November 1, 2025
First things first, You promised us something in November. Please keep up your word.
It has just started Mahesh. We’ll slowly reveal one by one.
— rajamouli ss (@ssrajamouli) November 1, 2025
प्रियंका और महेश बाबू ने खराब तिया सरप्राइज, राजामौली नाराज!
प्रियंका चोपड़ा भी इस बातचीत में कूद पड़ीं और महेश बाबू के लिए लिखा, 'हेलो, हीरो। तुम चाहते हो कि मैं सेट पर तुम्हारे द्वारा शेयर की गई सारी बातें लीक कर दूं?' इस पर राजामौली ने प्रियंका से कहा, 'प्रियंका तुमने सब क्यों रिवील किया? सारा सरप्राइज खराब कर दिया।'
How slow sir…? Shall we start in 2030? … 🫣
— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) November 1, 2025
Fyi, our Desi girl has been posting every street of Hyderabad on her Insta stories since January @priyankachopra
Helloooo!! hero!!! You want me to leak all the stories you share with me on set? Mind lo fix aithe blind ga esestha.. 👊🏻
— PRIYANKA (@priyankachopra) November 1, 2025
फैंस जानने को बेताब, महेश बाबू ने देसी गर्ल को क्या बताया?
अब इसके बाद फैंस यह जानने को बेताब हैं कि आखिर महेश बाबू ने सेट पर प्रियंका चोपड़ा के साथ क्या शेयर किया था, जिससे सरप्राइज खराब हो गया? एक फैन ने प्रियंका से पूछा, 'मैम प्लीज फिल्म का टाइटल रिवील कर दीजिए।' एक और ने लिखा, 'मैडनेस की शुरुआत होने दो।' एक का कमेंट आया, 'कम से कम एक झलक ही दिखा दो।'
हाल ही इंडिया लौटीं प्रियंका, शेयर किया था हैदराबाद की गलियों का वीडियो
मालूम हो कि प्रियंका चोपड़ा हाल ही इंडिया लौटीं और उन्होंने एसएस राजामौली की फिल्म में बिजी हैं, जिसमें उनके साथ महेश बाबू के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन भी हैं। प्रियंका ने हैदराबाद की सड़कों से एक वीडियो भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की थी। बाद में महेश बाबू ने उसे री-शेयर कर लिखा था, 'वेलकम बैक देसी गर्ल। तुम्हें ये ट्रिप याद रहेगी।'
You may also like

Bigg Boss 19: प्रणित मोरे की वापसी से तान्या और फरहाना की चिंता बढ़ी

फर्जी डिग्री घोटाला: ईडी ने मोनाड विश्वविद्यालय के 15 ठिकानों पर की छापेमारी, 43 लाख रुपए की नकदी बरामद

छठ और मतदान के बाद मुजफ्फरपुर जंक्शन पर यात्रियों की भारी भीड़, रेलवे ने बनाया दो होल्डिंग एरिया

आवारा कुत्तों के संबंध में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मेनका गांधी क्या कहा?

अयोध्या मेडिकल कॉलेज का अनोखा फरमान, गलती करने पर अपनी कॉपी में लिखो 'राम राम' –




