अगली ख़बर
Newszop

AI सिर्फ फोटो-वीडियो बनाने की चीज नहीं, ऑफिस के इन कामों में भी निभा रहा भरपूर साथ

Send Push
AI (आर्टिफिश‍ियल इंटेल‍िजेंस) का इस्‍तेमाल आम लोगों की जिंदगी में बढ़ता जा रहा है। सोशल मीडिया पर एआई से बने वीडियोज और फोटो आए दिन वायरल होती रहती हैं। लोग त्‍योहारों के लिए अलग-अलग लुक में एआई से फोटो क्रिएट करा रहे हैं। OpenAI, Meta से लेकर Google तक, कई बड़ी कंपनियां इस क्षेत्र में अपने एआई टूल्‍स से धूम मचा रही हैं। कई लोगों को लगता है कि एआई से सिर्फ फोटो या वीडियो ही बना सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। एआई आपको ऑफिस के कामों में भी मदद करता है।







1. AI से लिखवाएं ईमेलऑफिस में काम करने वालों को दिन भर में न जाने कितने ईमेल करने होते हैं। एक ईमेल को लिखने में कई लोगों को काफी समय लग जाता है। वहीं, एआई यह काम कुछ ही सेकंड में कर देता है। आपको चाहे जिस टॉप के लिए ईमेल लिखना हो, आप एआई को एक छोटा और सिंपल प्रॉम्प्ट देकर ये काम कर सकते हैं। जीमेल में भी एआई से ईमेल लिखने की सुविधा मिलती है।







2. HR का काम हो जाता है आसान आजकल नौकरियों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या बहुत ज्यादा होती है। लोगों की तरफ से आए एक-एक ईमेल को देखकर जांच करना कि कौन सा उम्मीदवार आपके लिए सही है, आसान काम नहीं है। अब AI सिस्टम के साथ यह काम भी आसान हो गया है। उम्मीदवारों की खोज, प्रोफाइल की जांच और इंटरव्यू शेड्यूल करने जैसे सारे काम AI कर सकता है।







3. AI से पा सकते हैं समरीचाहे आर्टिकल हों, रिपोर्ट हों या लंबे ईमेल, कंटेंट का क्विक सारांश मिल जाना किसी के लिए बहुत उपयोगी होता है। AI का उपयोग करने से आपका समय बच सकता है। एआई आपको सारे ईमेल और आर्टिकल का एक सारांश दे देगा ताकि आपको घंटो लगाकर पढ़ना नहीं पड़े।







4. मीटिंग शेड्यूल में करता है मददAI असिस्टेंट आपके कैलेंडर को एक्सेस कर सकता है। इससे वह आपके अपॉइंटमेंट्स और कमिटमेंट्स को मैनेज कर पाएगा। आपको मीटिंग का रिमांडर दे सकेगा। आपके लिए मीटिंग शेड्यूल कर सकेगा। एआई का इस्‍तेमाल हर क्षेत्र में बढ़ रहा है। अगर आप भी एआई की दुनिया में कुछ हटकर करना चाहते हैं तो तो NBT Upskill AI से करियर ग्रोथ वर्कशॉप में रजिस्टर करें।



न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें