शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से मौत का हैरान करने वाला सामने आया है। शाहजहांपुर जिले में गुरुवार को भैया दूज के मौके पर पत्नी के साथ ससुराल जा रहे मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की कथित रूप से चाइनीज मांझे से गर्दन कट जाने से मौत हो गयी। दरअसल, बाइक पर जा रहे युवक की गर्दन में मांझा फंस गया था। बाइक की रफ्तार के कारण मांझे ने गर्दन को काट दी। इससे गले से खून की धार फूट पड़ी। युवक की मौत के संबंध में पुलिस ने जानकारी दी है।
शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने गुरुवार को बताया कि आज दोपहर रौजा थानाक्षेत्र में सीतापुर राजमार्ग पर मोटरसाइकिल सवार रवि कुमार शर्मा (25) की गर्दन चाइनीज मांझे से कट गई। एसपी के अनुसार पुलिस ने शर्मा को राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना के वक्त शर्मा अपनी पत्नी को मोटरसाइकिल पर बैठाकर भाई दूज के मौके पर अपनी ससुराल जा रहा था।
लखनऊ दिल्ली हाइवे पर हादसायुवक रवि कुमार अपनी पत्नी के साथ ससुराल जा रहा था। भाई दूज के मौके पर कांट थाना क्षेत्र के गांव नगला जाजू निवासी रवि पत्नी के साथ निकला था। उन्हें ससुराल लखीमपुर खीरी जिले के गांव शंकरपुर जाना था। इसके लिए उन्होंने लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाइवे का रास्ता लिया था। दोनों बाइक से मेजबान होटल के ओवरब्रिज के पास हांडा कॉलोनी की तरफ निकले थे। उसी समय कथित तौर पर चाइनीज मांझा रवि की गर्दन में उलझ गया।
रवि ने हेलमेट लगाया हुआ था। इसके बाद भी मांझा के कारण गर्दन पर करीब तीन इंच तक कट लग गया। इससे गले से खून की धारा बह निकली। मामले की जानकारी मिलते ही रोजा पुलिस मौके पर पहुंची। रविवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा गया। हालांकि, डॉक्टरों ने वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सिपाही की हुई थी मौतमांझा के कारण मौत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसके बाद भी इस पर रोक नहीं लग पा रही है। इसी वर्ष जनवरी माह में पुलिस के एक सिपाही की अजीजगंज में चाइनीज मांझे से गला कट जाने से मौत हो गई थी। हालांकि इसके बाद चाइनीज मांझे की बिक्री के विरुद्ध अभियान चलाया गया था। जुलाई में चाइनीज मांझे के 300 से ज्यादा बंडल पकड़े गये थे।
शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने गुरुवार को बताया कि आज दोपहर रौजा थानाक्षेत्र में सीतापुर राजमार्ग पर मोटरसाइकिल सवार रवि कुमार शर्मा (25) की गर्दन चाइनीज मांझे से कट गई। एसपी के अनुसार पुलिस ने शर्मा को राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना के वक्त शर्मा अपनी पत्नी को मोटरसाइकिल पर बैठाकर भाई दूज के मौके पर अपनी ससुराल जा रहा था।
लखनऊ दिल्ली हाइवे पर हादसायुवक रवि कुमार अपनी पत्नी के साथ ससुराल जा रहा था। भाई दूज के मौके पर कांट थाना क्षेत्र के गांव नगला जाजू निवासी रवि पत्नी के साथ निकला था। उन्हें ससुराल लखीमपुर खीरी जिले के गांव शंकरपुर जाना था। इसके लिए उन्होंने लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाइवे का रास्ता लिया था। दोनों बाइक से मेजबान होटल के ओवरब्रिज के पास हांडा कॉलोनी की तरफ निकले थे। उसी समय कथित तौर पर चाइनीज मांझा रवि की गर्दन में उलझ गया।
रवि ने हेलमेट लगाया हुआ था। इसके बाद भी मांझा के कारण गर्दन पर करीब तीन इंच तक कट लग गया। इससे गले से खून की धारा बह निकली। मामले की जानकारी मिलते ही रोजा पुलिस मौके पर पहुंची। रविवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा गया। हालांकि, डॉक्टरों ने वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सिपाही की हुई थी मौतमांझा के कारण मौत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसके बाद भी इस पर रोक नहीं लग पा रही है। इसी वर्ष जनवरी माह में पुलिस के एक सिपाही की अजीजगंज में चाइनीज मांझे से गला कट जाने से मौत हो गई थी। हालांकि इसके बाद चाइनीज मांझे की बिक्री के विरुद्ध अभियान चलाया गया था। जुलाई में चाइनीज मांझे के 300 से ज्यादा बंडल पकड़े गये थे।
You may also like
Airtel Q2 Results Date: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल इस दिन जारी करेगी की सितंबर तिमाही नतीजे, जानें तारीख
Kantara: Chapter 1 ने बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार प्रदर्शन, 200 करोड़ के करीब
हवा में शिकार: बाघिन P-141 ने उछलते चीतल को छलांग लगाकर दबोचा, पर्यटकों ने कहा- ऐसा नजारा पहले कभी नहीं देखा
क्या खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा यादव करेंगी चुनावी मैदान में धमाल? जानें पूरी कहानी!
उज्जैनः मामूली विवाद पर बदमाशों ने युवक को मारी तलवार