बॉलीवुड के 'ही मैन' यानी धर्मेंद्र ने छह दशक से भी ज्यादा समय तक फिल्मों में काम किया, और अब भी कर रहे हैं। साल 1960 में एक्टिंग डेब्यू करने के बाद धर्मेंद्र ने करियर में उतार-चढ़ाव देखे जरूर, पर कभी हिम्मत नहीं हारी और कड़ी मेहनत से आगे बढ़ते। धर्मेंद्र ने हिंदी सैंकड़ों फिल्में कीं, पर बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि उनका भोजपुरी सिनेमा में भी खूब योगदान रहा। उन्होंने कई भोजपुरी फिल्में कीं, जो हिट भी रहीं। एक में तो उनके साथ भोजपुरी के 'पावर स्टार' पवन सिंह भी नजर आए थे।
धर्मेंद्र की भोजपुरी फिल्मों की लिस्ट
धर्मेद्र ने कई दशकों तक हिंदी फिल्मों में जलवा दिखाने के बाद भोजपुरी में भी अपने नाम का झंडा लहरा दिया था। धर्मेंद्र ने फिल्म 'देस परदेस' से भोजपुरी फिल्मों में एंट्री की थी। इसके बाद वह 'इंसाफ की देवी', 'दरिया दिल', 'सजना हमका दुल्हनिया बना दियो ना' और 'दुश्मन के खून पानी हा' जैसी फिल्मों में नजर आए।
पवन सिंह से यह बोले थे धर्मेंद्र, 'पावर स्टार' उन्हें मानते हैं 'भगवान'
'देस परदेश' में धर्मेंद्र के साथ पवन सिंह थे और एक्टर ने हाल ही एक रियलिटी शो में बताया था कि 'ही मैन' ने शूट के दौरान उन्हें क्या सीख दी थी। पवन सिंह ने कहा था कि वह धर्मेंद्र को इंसान के रूप में भगवान मानते हैं। वह उनसे मिलने वैनिटी वैन में आए थे और कहा था कि पवन बेटा जिंदगी में जब पैर रखना जमीन पर, तो दबा के रखना और सीने को चौड़ा करके चलना, लेकिन सिर को थोड़ा झुकाकर चलना।
पवन सिंह के पिता के रोल में थे धर्मेंद्र, कादर खान भी दिखे थे
'देस परदेस' साल 2013 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में धर्मेंद्र ने पवन सिंह के पिता का रोल प्ले किया था। फिल्म में रति अग्निहोत्री और कादर खान भी थे। इसे विमल कुमार ने डायरेक्ट किया था। फिल्म सुपरहिट रही थी और धर्मेंद्र-पवन सिंह की जुगलबंदी को खूब पसंद किया गया था।
यहां देखिए धर्मेंद्र और पवन सिंह की सुपरहिट भोजपुरी फिल्म:
धर्मेंद्र खराब तबीयत के कारण अस्पताल में भर्ती, परिवार ने दिया हेल्थ अपडेट
धर्मेंद्र अब जल्द ही 'इक्कीस' में नजर आएंगे, जो 25 दिसंबर को रिलीज होगी। फिलहाल एक्टर मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। सोमवार को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। धर्मेंद्र के निधन की भी खबरें आ रही थीं, पर सनी देओल की टीम ने इसका खंडन किया और हेल्थ अपडेट जारी करते हुए कि धर्मेंद्र सर अभी ठीक हैं और उन पर इलाज का असर हो रहा है। उधर, धर्मेंद्र के घर के बार सुरक्षा बढ़ा दी गई और बैरिकेड लगा दिए गए क्योंकि एक्टर की खराब तबीयत का सुन फैंस की भारी भीड़ वहां जमा होने लगी।
धर्मेंद्र की भोजपुरी फिल्मों की लिस्ट
धर्मेद्र ने कई दशकों तक हिंदी फिल्मों में जलवा दिखाने के बाद भोजपुरी में भी अपने नाम का झंडा लहरा दिया था। धर्मेंद्र ने फिल्म 'देस परदेस' से भोजपुरी फिल्मों में एंट्री की थी। इसके बाद वह 'इंसाफ की देवी', 'दरिया दिल', 'सजना हमका दुल्हनिया बना दियो ना' और 'दुश्मन के खून पानी हा' जैसी फिल्मों में नजर आए।
पवन सिंह से यह बोले थे धर्मेंद्र, 'पावर स्टार' उन्हें मानते हैं 'भगवान'
'देस परदेश' में धर्मेंद्र के साथ पवन सिंह थे और एक्टर ने हाल ही एक रियलिटी शो में बताया था कि 'ही मैन' ने शूट के दौरान उन्हें क्या सीख दी थी। पवन सिंह ने कहा था कि वह धर्मेंद्र को इंसान के रूप में भगवान मानते हैं। वह उनसे मिलने वैनिटी वैन में आए थे और कहा था कि पवन बेटा जिंदगी में जब पैर रखना जमीन पर, तो दबा के रखना और सीने को चौड़ा करके चलना, लेकिन सिर को थोड़ा झुकाकर चलना।
पवन सिंह के पिता के रोल में थे धर्मेंद्र, कादर खान भी दिखे थे
'देस परदेस' साल 2013 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में धर्मेंद्र ने पवन सिंह के पिता का रोल प्ले किया था। फिल्म में रति अग्निहोत्री और कादर खान भी थे। इसे विमल कुमार ने डायरेक्ट किया था। फिल्म सुपरहिट रही थी और धर्मेंद्र-पवन सिंह की जुगलबंदी को खूब पसंद किया गया था।
यहां देखिए धर्मेंद्र और पवन सिंह की सुपरहिट भोजपुरी फिल्म:
धर्मेंद्र खराब तबीयत के कारण अस्पताल में भर्ती, परिवार ने दिया हेल्थ अपडेट
धर्मेंद्र अब जल्द ही 'इक्कीस' में नजर आएंगे, जो 25 दिसंबर को रिलीज होगी। फिलहाल एक्टर मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। सोमवार को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। धर्मेंद्र के निधन की भी खबरें आ रही थीं, पर सनी देओल की टीम ने इसका खंडन किया और हेल्थ अपडेट जारी करते हुए कि धर्मेंद्र सर अभी ठीक हैं और उन पर इलाज का असर हो रहा है। उधर, धर्मेंद्र के घर के बार सुरक्षा बढ़ा दी गई और बैरिकेड लगा दिए गए क्योंकि एक्टर की खराब तबीयत का सुन फैंस की भारी भीड़ वहां जमा होने लगी।
You may also like

जम्मू-कश्मीर में एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई; 500 ग्राम हेरोइन बरामद, अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

अमेरिका से पढ़कर भी करनी पड़ रही सिर्फ 16000 की नौकरी, मायूस होकर लौटे भारतीय ने बताया अनुभव

ओलंपिक के सबसे पुराने खेलों में शामिल है साइकिलिंग

Bigg Boss 19: गौरव खन्ना बने नए कैप्टन, पर चढ़ा दी घरवालों की बलि, पूरा घर हुआ नॉमिनेट, 30% राशन भी गवां दिया

25 हजार रुपये का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार, कई मामलों में था वांछित




