ग्वालियर: एक युवक ऑनलाइन लोन के चक्कर में फंस गया। कर्ज से परेशान होकर वह तांत्रिकों के पास गया। तांत्रिकों ने उसे कर्ज से मुक्ति और गड़ा खजाना दिलाने का लालच दिया। इस लालच में आकर युवक ठगी का शिकार हो गया। कर्ज से परेशान होकर वह आठ दिन तक घर से बाहर घूमता रहा। उसने पुलिस और परिवार को गुमराह करने के लिए सुसाइड करने का ऑडियो भी वायरल किया। लेकिन उसकी चालाकी काम नहीं आई। पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला।
8 दिन से लापता था विक्की शिवहरे
दरअसल, माधौगंज थाना क्षेत्र के लाला का बाजार का रहने वाला विक्की शिवहरे आठ दिन पहले लापता हो गया था। विक्की बेरोजगार था और उसने 3 लाख रुपये का ऑनलाइन लोन लिया था। लोन चुकाने में परेशानी हो रही थी। इसलिए फाइनेंस कंपनियां उसे परेशान कर रही थीं।
कर्ज चुकाने के लिए गया तांत्रिक के पास
कर्ज से छुटकारा पाने के लिए विक्की झांसी के तांत्रिक कल्लू और पुरानी छावनी के शकील के चक्कर में पड़ गया। इन तांत्रिकों ने उसे कर्ज से मुक्ति, गड़ा खजाना और महंगी कार दिलाने का वादा किया। इसके बदले उन्होंने उससे 15 हजार रुपये ठग लिए।
दोस्त की दुकान पर मिला
पुलिस ने विक्की को संजय कॉम्पलेक्स में उसके दोस्त की दुकान से पकड़ा। पूछताछ में उसने बताया कि वह बैंक के रिकवरी वालों से परेशान था। उसने अपने दोस्त राहुल और एक परिचित से भी पैसे उधार लिए थे। लेकिन उन्होंने पैसे नहीं दिए और मारपीट कर भगा दिया। इसलिए वह घर नहीं लौटा और रेलवे स्टेशन और कैंसर पहाड़ी के जंगल में छिपता रहा।
ऑडियो वायरल कर हुआ था लापता
विक्की ने पुलिस और परिवार को गुमराह करने के लिए एक ऑडियो वायरल किया। इसमें उसने कहा कि वह कर्ज से तंग आकर सुसाइड कर सकता है। यह सुनकर पुलिस घबरा गई और उसे ढूंढने के लिए 150 से ज्यादा CCTV कैमरे खंगाले। विक्की के पिता ब्रजमोहन शिवहरे ने बेटे के मिलने पर पुलिस का धन्यवाद दिया है। माधौगंज थाना प्रभारी दिव्या तिवारी ने बताया, 'संदिग्ध हालात में लापता युवक आठ दिन बाद मिल गया है। युवक कर्ज से परेशान था इससे निजात पाने के लिए कुछ तांत्रिकों के जरिए खजाने की तलाश में था।'
8 दिन से लापता था विक्की शिवहरे
दरअसल, माधौगंज थाना क्षेत्र के लाला का बाजार का रहने वाला विक्की शिवहरे आठ दिन पहले लापता हो गया था। विक्की बेरोजगार था और उसने 3 लाख रुपये का ऑनलाइन लोन लिया था। लोन चुकाने में परेशानी हो रही थी। इसलिए फाइनेंस कंपनियां उसे परेशान कर रही थीं।
कर्ज चुकाने के लिए गया तांत्रिक के पास
कर्ज से छुटकारा पाने के लिए विक्की झांसी के तांत्रिक कल्लू और पुरानी छावनी के शकील के चक्कर में पड़ गया। इन तांत्रिकों ने उसे कर्ज से मुक्ति, गड़ा खजाना और महंगी कार दिलाने का वादा किया। इसके बदले उन्होंने उससे 15 हजार रुपये ठग लिए।
दोस्त की दुकान पर मिला
पुलिस ने विक्की को संजय कॉम्पलेक्स में उसके दोस्त की दुकान से पकड़ा। पूछताछ में उसने बताया कि वह बैंक के रिकवरी वालों से परेशान था। उसने अपने दोस्त राहुल और एक परिचित से भी पैसे उधार लिए थे। लेकिन उन्होंने पैसे नहीं दिए और मारपीट कर भगा दिया। इसलिए वह घर नहीं लौटा और रेलवे स्टेशन और कैंसर पहाड़ी के जंगल में छिपता रहा।
ऑडियो वायरल कर हुआ था लापता
विक्की ने पुलिस और परिवार को गुमराह करने के लिए एक ऑडियो वायरल किया। इसमें उसने कहा कि वह कर्ज से तंग आकर सुसाइड कर सकता है। यह सुनकर पुलिस घबरा गई और उसे ढूंढने के लिए 150 से ज्यादा CCTV कैमरे खंगाले। विक्की के पिता ब्रजमोहन शिवहरे ने बेटे के मिलने पर पुलिस का धन्यवाद दिया है। माधौगंज थाना प्रभारी दिव्या तिवारी ने बताया, 'संदिग्ध हालात में लापता युवक आठ दिन बाद मिल गया है। युवक कर्ज से परेशान था इससे निजात पाने के लिए कुछ तांत्रिकों के जरिए खजाने की तलाश में था।'
You may also like
वैष्णो देवी हादसा: बुराड़ी के एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत, दो बच्चे अस्पताल में भर्ती
पुणे: साउदर्न कमांड वॉर मेमोरियल में शुरू हुआ भव्य लाइट एंड साउंड शो
मुख्यमंत्री पटेल घाटलोडिया विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न गणेशोत्सव में हुए सहभागी
पीकेएल-12 : यूपी योद्धाज ने तेलुगु टाइटंस को 40-35 से हराया, गगन गौड़ा का शानदार प्रदर्शन
'हम' में बगावत, जीतन राम मांझी की बहू के खिलाफ उनकी पार्टी की जिला पार्षद सदस्य लड़ेंगी चुनाव