विशाल वर्मा, जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में एक युवक की मौत के बाद हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान सोनू कुमार (25 वर्ष) के रूप में हुई है, जो चक जगदेव पुर गांव का निवासी था। सोनू गांव के ही एक व्यक्ति का ट्रैक्टर ट्राली चलाकर मिट्टी खनन का काम करता था। सोमवार की सुबह उसका शव क्षित-विक्षित अवस्था में झाड़ियों के पास मिला। परिजनों ने शव को देख हंगामा शुरु कर दिया और एक ठेकेदार पर हत्या का आरोप भी लगाया है। दरअसल, यह पूरा मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। परिजनों के मुताबिक सोनू अपने ठेकेदार के साथ मिट्टी खनन के लिए गया था। ठेकेदार एक जेसीबी और 4 ट्रैक्टर ट्राली चलवा कर मिट्टी खनन करता है। जब सोमवार की सुबह सोनू का शव सड़क किनारे झाड़ियां में पड़ा मिला तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद वहां हड़कंप मच गया। परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप इस घटना की जानकारी परिजनों को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने जेसीबी चालक, उसके रिश्तेदार व गांव के ही दो लोगों पर जेसीबी चढ़ाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए जाम लगा दिया। परिजनों का आरोप है कि इन लोगों ने सोनू की हत्या की है और शव को सड़क किनारे फेंक दिया। सीओ सिटी अर्चना सिंह ने किसी तरह आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कहकर वहां जाम खुलवाया। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस की कार्रवाई वहीं सीओ अर्चना सिंह ने बताया कि पीआरवी के द्वारा एक शव के मिलने की सूचना प्राप्त हुई है। घटना की सूचना पर मय कोतवाल मौके का मुआयना किया गया, वहां पर बॉडी मिली है। जिसकी पहचान ट्रैक्टर चालक सोनू पुत्र शिवनारायण चकजगदेवपुर के रूप में हुई है।प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हुआ है कि ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ने और ट्रॉली के नीचे दबने से मौत हुई है। फील्ड यूनिट को बुलाकर साक्ष्य संकलित किए गए। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
You may also like
'सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के लिए नियम जरूरी', ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी पर बोलीं स्नेहिल मेहरा
जान्हवी कपूर की कांस फिल्म महोत्सव में पहली बार एंट्री
विहान समत: एक उभरते सितारे की कहानी
स्पाइक ली ने ऑस्कर में डेंज़ेल वाशिंगटन को न मिलने पर जताई निराशा
Gold Price में 6,042 रुपये की कमी! निवेश से पहले पढ़ें यह खबर