Next Story
Newszop

Coolie एडवांस बुकिंग: रिलीज से पहले ही 110 करोड़ पार हुई रजनीकांत की फिल्म, ओपनिंग डे पर बमफाड़ कमाई की तैयारी

Send Push
सुपरस्टार रजनीकांत की गैंगस्टर एक्शन थ्र‍िलर 'कुली' की रिलीज में अब बस कुछ ही घंटे बचे हैं। गुरुवार, 14 अगस्‍त को यह फिल्‍म सिनेमाघरों में दस्‍तक दे रही है। एडवांस बुकिंग और रजनीकांत के फैंस के क्रेज को देखते हुए यही लग रहा है कि 'कुली' किसी सुनामी की तरह बॉक्‍स ऑफिस पर छा जाने की तैयारी में हैं। लोकेश कनगराज के डायरेक्‍शन में बनी यह फिल्‍म रिलीज पहले ही ओपनिंग वीकेंड के लिए 110 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई कर चुकी है। टिकट ख‍िड़की पर इसकी टक्‍कर ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की 'वॉर 2' से है, लेकिन यशराज की यह स्‍पाई एक्‍शन फिल्‍म एडवांस बुकिंग में 'कुली' के आगे कहीं नहीं फटक पा रही है।



करीब 375 करोड़ के बजट में बनी 'कुली' रजनीकांत के फैंस के लिए खास है। इस साल सुपरस्‍टार जहां इंडस्‍ट्री में अपना 50वां साल पूरा कर रहे हैं, वहीं यह उनकी 171वीं फिल्‍म है। ओपनिंग डे के लिए प्री-सेल्‍स बुकिंग में देश और विदेश दोनों ही मोर्चों पर 'कुली' का क्रेज है। तमिल भाषी इलाकों में जहां कई दफ्तरों में गुरुवार को छुट्टी की घोषणा हो गई है, वहीं इसने बुधवार सुबह तक 2025 की तीसरी सबसे अच्छी ओपनिंग डे प्री-सेल दर्ज की है। फिलहाल, इससे आगे सिर्फ 'हरि हर वीरा मल्लू' और 'गेम चेंजर' है।



बुधवार सुबह त‍क ओपनिंग डे लिए बिके 12.75 लाख ट‍िकट्स

कॉलीवुड की इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का जोर हिंदी वर्जन में थोड़ा कम है। लेकिन तमिल सेंटर्स में फिल्‍म की टिकट को लेकर अफरा-तफरी मची हुई है। जूनियर एनटीआर के कारण दक्षिण भारत के बाजार में 'वॉर 2' से 'कुली' को टक्कर जरूर मिल रही है, लेकिन अभी तक यह अपना दबदबा दिखा रही है। sacnilk के मुताबिक, बुधवार सुबह तक तमिल, हिंदी, तेलुगू और कन्‍नड़ मिलाकर फिल्‍म के 12.75 लाख से अध‍िक टिकट्स बिक चुके हैं। जबकि अभी पूरे एक दिन का वक्‍त बचा है।





'कुली' एडवांस बुकिंग रिपोर्ट

चार दिनों के ओपनिंग वीकेंड के लिए 'कुली' ने भारत में रिलीज से पहले ही 50 करोड़ रुपये से अध‍िक की ग्रॉस कमाई कर ली है। इसमें पहले दिन के लिए सभी भाषाओं में 36.31 करोड़ रुपये की कमाई शामिल है। विदेशों में प्री-सेल्स अलग ही लेवल पर है। सिर्फ नॉर्थ अमेरिका में इसने ओपनिंग डे के लिए 17 करोड़ से अध‍िक की एडवांस बुकिंग की है। जबकि बाकी विदेशी बाजार में पहले दिन के लिए 45 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। ओपनिंग वीकेंड के लिए विदेशों में अब तक 60 करोड़ रुपये की ग्रॉस बुकिंग हो चुकी है।



image

चार दिनों की ओपनिंग वीकेंड के लिए 110 करोड़ की एडवांस बुकिंग

'कुली' के क्रेज का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता हे कि अभी रिलीज में एक दिन बाकी है और इसने पहले वीकेंड के लिए 110 करोड़ रुपये से ज्यादा की एडवांस बुकिंग की है। देश और विदेश मिला दें तो इसमें पहले दिन की 80 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई शामिल है। 'सन पिक्चर्स' के बैनर तले बनी इस फिल्‍म को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी का भी फायदा मिलेगा। यानी एडवांस बुकिंग के साथ ही ऑन साइट बुकिंग के लिए भी सिनेमाघरों में लंबी लाइन लगने वाली है।



image

'कुली' एडवांस बुकिंग: ओपनिंग डे पर देश में मचेगा धमाल

ओपनिंग डे लिए बुधवार सुबह तक हुई एडवांस बुकिंग के आंकड़ों को देखें तो 23.02 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई सिर्फ तमिल वर्जन से हुई है। जबकि तेलुगू में 3.76 करोड़ की कमाई, हिंदी में 78.23 लाख और कन्‍नड़ में 5.86 लाख की कमाई हो चुकी है। इसके साथ ही ब्‍लॉक सीटों को जोड़ दें तो यह कुल 36.31 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है।



'कुली' बॉक्‍स ऑफिस प्रेडिक्‍शन: पहले दिन कितनी होगी कमाई

ट्रेड एनालिस्‍ट्स मानकर चल रहे हैं कि रजनीकांत का स्टारडम, लोकेश कनगराज का एक्शन थ्रिलर, आमिर खान का कैमियो, नागार्जुन का विलेन अवतार और श्रुति हासन की मौजूदगी, यह सब मिलाकर 'कुली' को ओपनिंग डे पर रिकॉर्डतोड़ कमाई देने वाले हैं। अब, सभी की निगाहें इसके पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्‍शन पर टिकी हैं। बहुत संभव है कि यह फिल्म तमिल, तेलुगू, हिंदी और कन्नड़ मिलाकर पहले दिन ही वर्ल्‍डवाइड 120-140 करोड़ की कमाई कर ले।

Loving Newspoint? Download the app now