Next Story
Newszop

फराह खान कुक ने 'दिल थाम के' पर किया ऐसा डांस कि हुमा कुरैशी भी पड़ गई फीकीं, हर कोई बोला- दिलीप का डांस 1 नंबर

Send Push
राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' 11 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है। इसमें हुमा कुरैशी कुरैशी का एक आइटम नंबर है, जो काफी पॉप्युलर हो रहा है। अब उन्होंने इसे फराह खान और उनके कुक दिलीप के साथ इसे अपने घर पर री-क्रिएट किया है और उसका वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें हर किसी की नजर देसी बाबू पर ही टिकी हुई है और वह उनकी तारीफ कर रहा है।



फराह खान यूट्यूब चैनल पर कुकिंग वीडियोज बनाती हैं। वह किसी को अपने घर इन्वाइट करती हैं या फिर किसी दूसरे सेलेब के घर जाकर दिलीप के साथ नई-नई डिश बनाती हैं और रेसेपी शेयर करती हैं। अब वह साकिब सलीम और हुमा कुरैशी के घर पहुंचीं। वहां एक्ट्रेस के साथ कोरियोग्राफ और दिलीप ने 'दिल थाम के' का हुक स्टेप किया। वहीं, साकिब स्वीमिंग पूल के पास दिखाई दिए।





हुमा कुरैशी पर भारी पड़े दिलीप

वीडियो की शुरुआत में हुमा नजर आती हैं। फिर कैमरा फराह खान की तरफ जाता है और उसके बाद दिलीप नजर आते हैं, जो स्टेप करने की कोशिश करते दिखते हैं। फिर वह डांस करते हुए साकिब के पास पहुंचते हैं और वह नवाबों की तरह अपने हाथ को सूंघते हैं और ये देख हुमा और फराह मुंह बिदका लेते हैं। इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में कोरियोग्राफर ने लिखा, 'राजकुमार राव तुमने मिस कर दिया।'



दिलीप के डांस पर अटकी नजर

वीडियो को देखने के बाद जिबरान खान ने लिखा, 'वाओ दिलीप।' सुगंधा मिश्रा समेत अन्य की तो हंसी छूट गई। वहीं, कुछ यूजर्स ने दिलीप के पार्ट को मस्त बताया। एक ने लिखा, 'फराह खान ने दिलीप को स्टार बना दिया।' एक ने लिखा, 'ओह भाई दिलीप। (हंसने वाला इमोजी)' एक ने लिखा, 'दिलीप का डांस 1 नंबर।'

Loving Newspoint? Download the app now