ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। अब भारतीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। इस सीरीज में हर हाल में टीम इंडिया को जीत हासिल करके हिसाब बराबर करना होगा। इसी बीच पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच से पहले अपनी प्लेइंग 11 चुनी है।
पार्थिव पटेल ने चुनी प्लेइंग 11पार्थिव पटेल ने अपनी चुनी हुई टीम में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल को ओपनर के तौर पर रखा है। तीसरे नंबर पर उन्होंने तिलक वर्मा को चुना है जबकि चौथे नंबर पर टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव होंगे। अभिषेक और तिलक वर्मा हाल ही में शानदार फॉर्म में रहे हैं। हाल ही में हुए एशिया कप 2025 में, अभिषेक ने सात मैचों में 200 के स्ट्राइक रेट से 314 रन बनाए थे। वहीं तिलक वर्मा ने 6 पारियों में 71 की औसत से 213 रन बनाए थे।
संजू सैमसन को भी दी जगहपार्थिव ने विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर पांचवें नंबर पर संजू सैमसन को जगह दी है। इसके बाद उन्होंने अक्षर पटेल को एकमात्र स्पिनर के रूप में चुना है। यह ध्यान देने वाली बात है कि उन्होंने स्टार कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को टीम से बाहर रखा है।
मुख्य गेंदबाजों के तौर पर उन्होंने जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह को शामिल किया है। पूर्व क्रिकेटर ने दो तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के तौर पर शिवम दुबे और नितीश कुमार रेड्डी को भी अपनी टीम में जगह दी है।
पार्थिव पटेल की प्लेइंग 11 इस प्रकार है: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह।
पार्थिव पटेल ने चुनी प्लेइंग 11पार्थिव पटेल ने अपनी चुनी हुई टीम में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल को ओपनर के तौर पर रखा है। तीसरे नंबर पर उन्होंने तिलक वर्मा को चुना है जबकि चौथे नंबर पर टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव होंगे। अभिषेक और तिलक वर्मा हाल ही में शानदार फॉर्म में रहे हैं। हाल ही में हुए एशिया कप 2025 में, अभिषेक ने सात मैचों में 200 के स्ट्राइक रेट से 314 रन बनाए थे। वहीं तिलक वर्मा ने 6 पारियों में 71 की औसत से 213 रन बनाए थे।
संजू सैमसन को भी दी जगहपार्थिव ने विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर पांचवें नंबर पर संजू सैमसन को जगह दी है। इसके बाद उन्होंने अक्षर पटेल को एकमात्र स्पिनर के रूप में चुना है। यह ध्यान देने वाली बात है कि उन्होंने स्टार कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को टीम से बाहर रखा है।
मुख्य गेंदबाजों के तौर पर उन्होंने जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह को शामिल किया है। पूर्व क्रिकेटर ने दो तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के तौर पर शिवम दुबे और नितीश कुमार रेड्डी को भी अपनी टीम में जगह दी है।
पार्थिव पटेल की प्लेइंग 11 इस प्रकार है: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह।
You may also like

IND vs SA 2025: 3 खिलाड़ी जो श्रेयस अय्यर को वनडे टीम में रिप्लेस कर सकते हैं

Rajpur Seat: बिहार के राजपुर में 40 साल बाद मिली थी कांग्रेस को दूसरी जीत, इस बार जदयू के पास बदला लेने का मौका?

23 वीं मंजिल से गिरकर 60 वर्षीय महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस

ग्वालियर के गजरा राजा मेडिकल कॉलेज को विश्वस्तरीय स्वरूप देने के लिए प्रावधानों को प्रस्ताव में करें शामिल

मप्र में हर मतदाता का होगा वेरिफिकेशन, एसआईआर को लेकर दिए गए आवश्यक निर्देश




