नासा (नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन) और नेटफ्लिक्स ने साथ मिलकर एक डील की है। इसके तहत नासा अपने लाइव प्रोग्रामिंग को सीधे नेटफ्लिक्स यूजर तक पहुंचाएगा। इसमें रॉकेट लॉन्च से एस्ट्रोनॉट स्पेस वॉक, मिशन कवरेज से लेकर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से धरती के सुंदर नजारे तक, सबकुछ आपको एक क्लिक में ही देखने को मिल जाएगा। लाइव स्ट्रीम इस गर्मी की शुरुआत से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ग्लोबली उपलब्ध हो जाएगा। अब किसी भी समय इसके स्ट्रीम होने की उम्मीद है।
NASA के वितरकों में नेटफ्लिक्स के शामिल होने से यूट्यूब जैसे अन्य प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम की उपलब्धता पर कोई असर नहीं पड़ेगा। न ही इसका नासा+ पर कोई असर पड़ेगा। इस वक्त केवल लाइव स्ट्रीम ही डील का हिस्सा हैं, जबकि आर्काइव फुटेज और डॉक्यूमेंट्री अभी भी नासा+ वेबसाइट पर लॉक हैं।
नई पीढ़ियों को घर बैठे मिलेगी प्रेरणा
नासा प्लस के महाप्रबंधक रेबेका सिरमंस ने प्रेस को जारी एक बयान में कहा, 'नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एक्ट 1958 हमें अंतरिक्ष अन्वेषण की अपनी कहानी को ज्यादा से ज्यादा दर्शकों के साथ शेयर करने के लिए कहता है। एक साथ, हम नवाचार और अन्वेषण के स्वर्ण युग के लिए प्रतिबद्ध हैं, नई पीढ़ियों को प्रेरित करना, चाहे वे अपने सोफे पर आराम से बैठे हों या अपने फोन से।'
यूट्यूब पर भी है मौजूद
कुछ स्ट्रीम यूट्यूब पर भी उपलब्ध हैं। जैसे कि आई.एस.एस. से लाइव एच.डी. व्यूज। वहीं, नेटफ्लिक्स पर पहले से ही अंतरिक्ष से संबंधित प्रोग्राम की कई सीरीज मौजूद है। इसमें 'चैलेंजर: द फाइनल फ्लाइट', 'अपोलो 13: सर्वाइवल', 'रिटर्न टू स्पेस' और 'अननोन: कॉस्मिक टाइम मशीन' जैसी बेहतरीन डॉक्यूमेंट्री शामिल हैं ।
NASA के वितरकों में नेटफ्लिक्स के शामिल होने से यूट्यूब जैसे अन्य प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम की उपलब्धता पर कोई असर नहीं पड़ेगा। न ही इसका नासा+ पर कोई असर पड़ेगा। इस वक्त केवल लाइव स्ट्रीम ही डील का हिस्सा हैं, जबकि आर्काइव फुटेज और डॉक्यूमेंट्री अभी भी नासा+ वेबसाइट पर लॉक हैं।
नई पीढ़ियों को घर बैठे मिलेगी प्रेरणा
नासा प्लस के महाप्रबंधक रेबेका सिरमंस ने प्रेस को जारी एक बयान में कहा, 'नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एक्ट 1958 हमें अंतरिक्ष अन्वेषण की अपनी कहानी को ज्यादा से ज्यादा दर्शकों के साथ शेयर करने के लिए कहता है। एक साथ, हम नवाचार और अन्वेषण के स्वर्ण युग के लिए प्रतिबद्ध हैं, नई पीढ़ियों को प्रेरित करना, चाहे वे अपने सोफे पर आराम से बैठे हों या अपने फोन से।'
यूट्यूब पर भी है मौजूद
कुछ स्ट्रीम यूट्यूब पर भी उपलब्ध हैं। जैसे कि आई.एस.एस. से लाइव एच.डी. व्यूज। वहीं, नेटफ्लिक्स पर पहले से ही अंतरिक्ष से संबंधित प्रोग्राम की कई सीरीज मौजूद है। इसमें 'चैलेंजर: द फाइनल फ्लाइट', 'अपोलो 13: सर्वाइवल', 'रिटर्न टू स्पेस' और 'अननोन: कॉस्मिक टाइम मशीन' जैसी बेहतरीन डॉक्यूमेंट्री शामिल हैं ।
You may also like
इन 4 राशियों के जीवन में जुलाई का महीना लेकर आया खुशियों की बरसात, अचानक मिलने लगेगा पैसा
01 जुलाई 2025 से 4 राशियों की किस्मत में लगेंगे चार चाँद, गणपति बाप्पा की कृपा से बनेंगे सभी बिगड़े काम
क्या आपको पता है कि 'फर्स्ट कॉपी' में क्रिस्टल डिसूजा ने किस तरह की भूमिका निभाई है?
क्या है 'पारिवारिक मनूरंजन' की कहानी? पंकज त्रिपाठी और अदिति राव हैदरी का खास वीडियो!
ईशा कोप्पिकर का प्रेरणादायक संदेश: खुद को स्वीकारें, आप हैं परफेक्ट!